logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

CM : शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ने से होगा सरकारी स्कूलों में विकास, वह खुद भी सरकारी स्कूल में पढ़े हैं, इसलिए शिक्षा की चाहते हैं बेहतरी

CM : शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ने से होगा सरकारी स्कूलों में विकास, वह खुद भी सरकारी स्कूल में पढ़े हैं, इसलिए शिक्षा की चाहते हैं बेहतरी

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गुरुदक्षिणा कार्यक्रम में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार के कई मंत्री शिष्य की भूमिका में नजर आए और दक्षिणा भी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ना चाहिए। इससे इन स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा। वह खुद भी सरकारी स्कूल में पढ़े हैं, इसलिए शिक्षा की बेहतरी चाहते हैं।

निरालानगर स्थित माधव सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ी तो पूरे प्रदेश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसी व्यक्ति विशेष की नहीं आम आदमी की है। सरकार की योजनाओं में सबको शामिल होने की जरूरत है। हमारा लक्ष्य प्रदेश का विकास है। संघ का गुरु पूजन कार्यक्रम रविवार को गुरु पूर्णिमा से शुरू हुआ जो पंद्रह दिन तक चलेगा। संघ की हर शाखा में इसका आयोजन किया जाता है। इस अवसर संघ के ध्वज की पूजा होती है। ध्वज को गुरु मानते हुए सीएम योगी समेत कई मंत्रियों ने गुरुदक्षिणा दी। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, बृजेश पाठक भी शामिल थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रविवार को राजधानी में कई स्थानों पर गुरुदक्षिणा कार्यक्रम हुए। लालकुआं शाखा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर इंदुभूषण पांडेय ने संघ के विचारों से स्वयंसेवकों को अवगत कराया। उनके साथ जिला संघ चालक हरि कुमार भी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments