BTC, EXAMINATION : 2013 बैच बीटीसी चौथा सेमेस्टर परीक्षा में लापरवाही
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता बीटीसी 2013 बैच चौथे सेमेस्टर परीक्षा के आयोजन में लापरवाही का शिकायत सामने आई है। अभ्यर्थियों की शिकायत है कि इसकी सेमेस्टर परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होने है। जिसकी सूचना एक दिन पहले जारी की गई। अभ्यर्थियों ने बताया कि पहले यह परीक्षा 27 जून को प्रस्तावित थी। जिसकी बकायदा सूचना जारी की गई। लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया। बुधवार को कॉलेज की ओर से अचानक फोन करके परीक्षा गुरुवार से होने की सूचना दी गई। जबकि, देर शाम तक वेबसाइट पर भी कोई जानकारी नहीं दी गई। उनकी मानें तो, पूर्व में परीक्षा नियामक प्राधिकरण की ओर से इस संबंध में बकायदा नोटिस आता रहा है।
0 Comments