BED : बीएड दाखिले में आज सेकंड फेज के सीट एलॉटमेंट के बाद कॉलेज सीधे ले सकेंगे दाखिला, लविवि ने कॉलेजों से खाली सीटों की जानकारी मांगी
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ विवि के संयोजन में हो रहे बीएड दाखिले की पूल काउंसलिंग भी खत्म हो चुकी है। गुरुवार को सेकंड फेज के सीट एलॉटमेंट किए जाएंगे और इसके बाद भी जिन कॉलेजों में सीटें खाली रह जाएंगी, उनमें कॉलेज सीधे दाखिला ले सकते हैं। यह जानकारी राज्य बीएड प्रवेश समन्वयक प्रो. नवीन खरे ने दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को सीट एलॉटमेंट के बाद बची सीटों की जानकारी एनआईसी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। मगर यहां प्रो. खरे ने यह स्पष्ट किया है कि कॉलेज उन्हीं अभ्यर्थियों को सीधे दाखिले का मौका देंगे जिनकी प्रवेश परीक्षा में रैंक आई लेकिन दोनों फेज की काउंसलिंग में वे शामिल नहीं हो सके। उन्होंने यह भी कहा है कि कॉलेजों को अपने यहां की सीटों की स्थिति कॉलेज के नोटिस बोर्ड, अपनी वेबसाइट व लोकल अखबारों में भी प्रकाशित करनी होगी। साथ ही कॉलेज उन अभ्यर्थियों की एक सूची भी बनाकर लविवि को भेजेंगे जो उनके यहां दाखिले के लिए आवेदन करेंगे। कॉलेजों को यह सूची तीन दिन के अंदर भेजनी होगी। दाखिले के बाद कॉलेज अपने यहां प्रवेश लेने वाले छात्रों की एक सूची लविवि को upbed2017.helpline@gmail.com पर वेरिफिकेशन के लिए मेल करेंगे। कल से वापस लें ड्राफ्ट प्रो. नवीन खरे ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को पूल काउंसलिंग के बाद भी सीट एलॉट नहीं हुई हैं, वो अपना कॉलेज फीस वाला 51250 रुपये का ड्राफ्ट 14 से 16 जुलाई के बीच वापस ले जा सकते हैं। ड्राफ्ट उन्हें उनके काउंसलिंग सेंटर से ही वापस मिलेगा। साथ ही जिन अभ्यर्थियों को पहले फेस की काउंसलिंग में सीट एलॉट नहीं हुई वो भी अपना 5000 रुपये का बैंक ड्राफ्ट अपने काउंसलिंग केन्द्रों से 14 से 16 जुलाई के बीच वापस ले सकते हैं।
1 Comments
📌 BED : बीएड दाखिले में आज सेकंड फेज के सीट एलॉटमेंट के बाद कॉलेज सीधे ले सकेंगे दाखिला, लविवि ने कॉलेजों से खाली सीटों की जानकारी मांगी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/07/bed.html