ANUDESHAK, MANDEYA : शासनादेश पर प्रदेश के उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत 30949 अंशकालिक अनुदेशकों को शासनादेश जारी होने के बाद बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा।
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता । प्रदेश के उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत 30949 अंशकालिक अनुदेशकों को शासनादेश जारी होने के बाद बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने मार्च से अनुदेशकों का मानदेय 8470 रुपये से बढ़ाकर 17 हजार रुपये किए जाने को 13-14 अप्रैल की बैठक में मंजूरी दी थी।अनुदेशकों को आस थी कि उन्हें बढ़ा हुआ मानदेय ही मिलेगा। लेकिन सात जुलाई को मार्च, अप्रैल व मई का मानदेय पुराने 8470 रुपये पर जारी किया गया। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. वेदपति मिश्र ने ‘हिन्दुस्तान’ को टेलीफोन पर बताया कि शासनादेश जारी होने के बाद बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। केंद्र सरकार से मानदेय वृद्धि की मंजूरी मिल चुकी है।
0 Comments