logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

UNIFORM : जुलाई में अनिवार्य रूप से दी जाए बच्चों को नई यूनिफार्म

UNIFORM : जुलाई में अनिवार्य रूप से दी जाए बच्चों को नई यूनिफार्म

लखनऊ (डीएनएन)। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि जुलाई में परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों को यूनीफार्म वितरित कर दी जाए। यह निर्देश उन्होंने शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में दिए।

उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में होडिंर्ग लगाकर स्कूल ड्रेस मैटेरियल के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके अलावा विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार होडिंर्ग के माध्यम से किया जाए। श्रीमती जायसवाल ने समीक्षा बैठक में कहा कि आधार नामांकन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शत प्रतिशत पूरा कर लिया जाए। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 15 से 31 जुलाई तक मिड डे मील का व्यापक प्रचार किया जाए। मातृ समितिए जो मिड डे मील की गुणवत्ता की निगरानी करेगी, उनके सदस्यों का नाम व पता ग्राम, पुरवा, मोबाइल नम्बर तथा विद्यालय के नाम सहित पूरी सूची बनाई जाए।

समिति के सदस्यों को 15 से 31 जुलाई तक प्रशिक्षण दिया जाए। सर्वशिक्षा अभियान के तहत हर बच्चे का नामांकन स्कूल में कराकर उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। कोई भी बच्चा पंचर की दुकानों, ढाबों पर या अन्यत्र कहीं भी कार्य करते हुए नहीं दिखे यही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments