TRANSFER : अतिरिक्त शिक्षकों का ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य, एनआइसी की वेबसाइट पर सभी शिक्षकों का ब्योरा 22 जून को अपरान्ह तीन बजे तक हर हाल में अपलोड कर दें।
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की समायोजन/स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू होनी है। परिषद सचिव संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एनआइसी की वेबसाइट पर सभी शिक्षकों का ब्योरा 22 जून को अपरान्ह तीन बजे तक हर हाल में अपलोड कर दें। यह भी निर्देश दिया गया है कि यदि किसी विद्यालय का अतिरिक्त शिक्षक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करता है तो विभाग जिले के किसी भी ऐसे विद्यालय में उसे स्थानांतरित कर दे जहां पद उपलब्ध हो।
0 Comments