logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SHIKSHAK BHARTI, MANTRI : अभ्यर्थियों की बढ़ी टेंशन, प्रदेश में नहीं होगी शिक्षकों की भर्ती, बंद होंगे स्कूल, कम नहीं है शिक्षक, सरप्लस हैं - अनुपमा जायसवाल

SHIKSHAK BHARTI, MANTRI : अभ्यर्थियों की बढ़ी टेंशन, प्रदेश में नहीं होगी शिक्षकों की भर्ती, बंद होंगे स्कूल, कम नहीं है शिक्षक, सरप्लस हैं - अनुपमा जायसवाल

लखनऊ. प्राइमरी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए चौंकाने वाली खबर है। कम बच्चों वाले स्कूल बंद होने वाले हैं तो वहीं नई भर्तियां भी फिलहाल नहीं होंगी। दरसअल योगी सरकार शहरी क्षेत्रों के उन प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों को बंद करने पर विचार कर रही है जहां छात्रों की संख्या काफी कम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव अनिल स्वरूप एवं भारत सरकार के अन्य अधिकारियों के साथ रोडमैप फार ट्रांसफार्मिंग स्कूल एजुकेशन, स्टेट आफ उत्तर प्रदेश पर विचार विमर्श के दौरान कहा, नगरीय क्षेत्र में कई ऐसे प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं जहां छात्रों की संख्या काफी कम है।

सूत्रों के मुताबिक योगी ने कहा, ऐसे विद्यालयों को बंद करके वहां के छात्रों को नजदीकी विद्यालयों में समायोजन करने पर विचार किया जाए। इस व्यवस्था के फलस्वरूप उपलब्ध अतिरिक्त शिक्षकों को जरूरतमंद विद्यालयों में समायोजित किया जाए।उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न प्रदेशों द्वारा अपनायी जा रही अच्छी एवं पारदर्शी कार्य पद्धतियों को उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जाएगा। तकनीक के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार को समाप्त करने पर बल दिया जाए।

अभ्यर्थियों की बढ़ी टेंशन

प्राइमरी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के अरमानों को झटका लगने वाला है। वहीं बीएड व बीटीसी कर रहे छात्र भी परेशान हैं। बीएड अभ्यर्थी अनुराग कुमार के मुताबिक योगी सरकार आने पर रोजगार की उम्मीद बढ़ी थी। हम उम्मीद कर रहे थे सरकार प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती करेगी लेकिन योगी जी का बयान चौंकाने वाला है। नए शिक्षक नहीं भर्ती किए जाएंगे तो हमें कैसे रोजगार मिलेगा।

कम नहीं है शिक्षक, सरप्लस हैं: अनुपमा जायसवाल

बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल का भी कहना है कि शिक्षकों की पूरे प्रदेश में शिक्षकों की कोई कमी नहीं है। कई स्कूलों में सरप्लस शिक्षक हैं। उन्हें वहां से ट्रांसफर कर उन स्कूलों में भेजे जाने पर सरकार विचार कर रही है जहां शिक्षक कम हैं। लगभग 65 हजार शिक्षक सरप्लस हैं।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 SHIKSHAK BHARTI, MANTRI : अभ्यर्थियों की बढ़ी टेंशन, प्रदेश में नहीं होगी शिक्षकों की भर्ती, बंद होंगे स्कूल, कम नहीं है शिक्षक, सरप्लस हैं - अनुपमा जायसवाल
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/06/shikshak-bharti-mantri.html

    ReplyDelete