ONLINE APPLICATION, DELED : डीएलएड के लिए पहले दिन एक हजार से अधिक आवेदन
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) 2016 सत्र में प्रवेश के लिए बुधवार दोपहर बाद से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। पूर्व में जारी सूचना के मुताबिक दोपहर से आवेदन शुरू होने थे लेकिन तकरीबन 4 बजे से वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in ने काम करना शुरू किया। जानकारी के अनुसार पहले दिन एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। प्रदेश के 63 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10500 और 1422 निजी कॉलेजों की 71100 कुल 81600 सीटों पर दाखिले के लिए तीन जुलाई की शाम छह बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण कराए जा सकेंगे। आवेदन शुल्क 15 जून से 5 जुलाई तक जमा होंगे। ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के लिए 10 से 13 जुलाई की शाम 6 बजे तक अवसर दिया जाएगा।
0 Comments