COLLEGE, DELED : नए सत्र में बढ़ जाएंगे 115 डीएलएड कॉलेज, परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद । वर्ष 2017-18 में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) में प्रवेश के लिए 115 कॉलेज और बढ़ जाएंगे। ऐसा होने पर इन कॉलेजों में डीएलएड की तकरीबन 5750 सीटें भी बढ़ जाएंगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय वर्ष 2016-17 के लिए डीएलएड में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसके तहत प्रदेश के 63 जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) एवं 1422 निजी कॉलेजों में कुल 81600 अभ्यर्थियों के डीएलएड में प्रवेश लिए जाएंगे। इसके बाद सत्र 2017-18 के लिए इनके साथ 115 कॉलेज और बढ़ जाएंगे। इनमें 29 डायट तथा 86 निजी कॉलेज होंगे। आमतौर पर प्रत्येक डीएलएड कॉलेज में 50 सीटों का कोटा होता है। इस हिसाब से इन 115 नए कॉलेजों में तकरीबन 5750 सीटें भी बढ़ जाएंगी।
डीएलएड में सत्र पिछड़ने को लेकर न्यायालय ने सख्त टिप्पणी करते हुए उसे नियमित करने का आदेश दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय 2016-17 की प्रवेश प्रक्रिया तेजी से पूरी कराएगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ.सुत्ता सिंह के मुताबिक 2016-17 की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद वर्ष 2017-18 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
0 Comments