BTC, COLLEGE : नए निजी कालेजों को 2017 में मिलेंगे अभ्यर्थी, प्रदेश में नौ नये जिले ऐसे हैं, जहां पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट को सीटों की मान्यता नहीं
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश में नौ नये जिले ऐसे हैं, जहां पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट को सीटों की मान्यता नहीं है। वहां के अभ्यर्थियों को कहा गया है कि वह पूर्व में जिस डायट से जुड़े रहे हैं, वहीं के लिए इस बार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके उलट सूबे में निजी डीएलएड (बीटीसी) कालेजों की बाढ़ आ गई है। हालांकि डीएलएड के 2016 सत्र में नये निजी कालेजों को अभ्यर्थी आवंटित नहीं होंगे। उन्हें सत्र 2017 शुरू होने का इंतजार करना होगा।
प्रदेश में डायट की संख्या 63 और वहां की डीएलएड की सीटें 10500 नहीं बदली हैं, जबकि निजी कालेज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सत्र 2015 में सूबे में 1422 निजी कालेज संबद्ध रहे हैं, वहीं 2016-17 के लिए करीब 1800 नये कालेजों को संबद्धता मिली है। यदि मौजूदा 2016 के सत्र में सभी कालेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होती तो सीटों का आकड़ा बढ़कर एक लाख 71 हजार पार हो जाता, लेकिन करीब 90 हजार सीटें अब 2017 से ही भरे जाने की तैयारी है। नये कालेजों ने संबद्धता लेने और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने में देरी की वहीं कोर्ट के निर्देश ने उनकी राह रोक ली है। अब उन्हें अगले सत्र तक इंतजार करना पड़ेगा।
0 Comments