BSA : राज्य सरकार ने बुनियादी शिक्षा में अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल किया, 14 जिलों को मिले नए बीएसए, दागियों को भी मिली तैनाती
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । राज्य सरकार ने बुनियादी शिक्षा में अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल करते हुए 14 जिलों में नए बेसिक शिक्षा अधिकारी तैनात कर दिए हैं लेकिन दागी अफसरों से बचने में भाजपा सरकार भी नाकामयाब रही है। पिछले वर्ष देवरिया में बीएसए रहते हुए मनोज मिश्र के खिलाफ शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी शिकायतें थीं। वहीं विधानसभा में एक सवाल का जवाब गलत देने के भी गंभीर आरोप हैं। श्री मिश्र के खिलाफ कई जांचें चल रही हैं लेकिन पूर्ववर्ती सरकार में ‘ऊंची पहुंच के चलते उन्हें निलम्बित न करते हुए डायट में भेज दिया गया। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जुलाई, 2016 में उन्हें डायट में भेजा गया और अगस्त, 2016 में उन्हें मथुरा का बीएसए बना दिया गया। जनवरी, 2017 में मथुरा से मिश्र को कुशीनगर बीएसए के तौर पर भेजा गया और अब उन्हें बुलंदशहर का बीएसए बनाया गया है। वहीं फतेहपुर के बीएसए विनय कुमार पर भी नियुक्ति व तबादलों को लेकर गंभीर आरोप हैं। इसकी जांच चल रही है। विनय कुमार को जौनपुर का बीएसए बनाया गया है। नाम कहां थे कहां गए सर्वदानंद व. प्रवक्ता डायट-उन्नाव बीएसए, रामपुर राजदेव सिंह व. प्रवक्ता डायट-मेरठ बीएसए, बलिया सुधीर कुमार व. प्रवक्ता डायट-अलीगढ़ बीएसए, गोरखपुर सूर्य प्रकाश जायसवाल एडी, एमडीएम, लखनऊ बीएसए, रायबरेली राजेश कुमार श्रीवास विशेषज्ञ, एसएसए, लखनऊ बीएसए, हमीरपुर संजय कुशवाहा एडीआईओएस, इलाहाबाद बीएसए, इलाहाबाद गोरखनाथ पटेल प्र. जीआईसी, बहराइच बीएसए, सोनभद्र संतोष कुमार देव पाण्डेय प्र.जीआईसी, बांदा बीएसए, गोण्डा शिवेन्द्र प्रताप सिंह बीएसए, जौनपुर बीएसए, फतेहपुर हेमंत राव एडीआईओएस, बस्ती बीएसए, कुशीनगर प्रवीण कुमार तिवारी एडीआईओएस, इलाहाबाद बीएसए, मिर्जापुर अजीत कुमार व. प्रवक्ता डायट-शाहजहांपुर बीएसए, संतकबीर नगर विनय कुमार बीएसए, फतेहपुर बीएसए, जौनपुर मनोज कुमार मिश्र बीएसए, कुशीनगर बीएसए, बुलंदशहर हरिकेश यादव बीएसए, इलाहाबाद सम्बद्ध निदेशालय
0 Comments