BASIC SHIKSHA : बुनियादी शिक्षा के तार कसने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों पर लगाम कसने की तैयारी कर रहा
राज्य मुख्यालय प्रमुख संवाददाता । पहले शिक्षकों का ऑनलाइन ब्योरा.. फिर आधार नम्बर .. और अब फोटो भी। बुनियादी शिक्षा के तार कसने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों पर लगाम कसने की तैयारी कर रहा है।बीते दिनों विभाग ने स्कूलों के नोटिस बोर्ड सभी शिक्षकों के फोटो नाम समेत लगाने के आदेश जारी किए हैं। इससे प्राक्सी शिक्षकों पर लगाम कसने की उम्मीद है। एक आम शिकायत है कि वहां नियुक्त शिक्षक स्कूल नहीं जाते और अपनी जगह दूसरों को स्कूल भेजने लगते हैं। इससे शिक्षा की गुणवत्ता पर असर पड़ता है। अब स्कूल में तैनात पूर्णकालिक शिक्षक, प्रधानाचार्य के साथ शिक्षामित्र व अनुदेशक के फोटो भी लगेंगे। हेल्पलाइन नंबर जारी होंगे जिससे संबंधित शिकायतें या सूचनाएं दे सकें। शिक्षकों का ब्योरा ऑनलाइन करने पर सहमति बन चुकी है।
0 Comments