BASIC SHIKSHA : बेसिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के गठन से सरकार ने मुंह फेरा, परिषदीय स्कूलों में 65 हजार से ज्यादा शिक्षक सरप्लस पाये गए, अध्यापकों की संख्या बढ़ी, छात्रों का नामांकन घटा
राजीव दीक्षित’ लखनऊ । परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रस्तावित उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के गठन से योगी सरकार ने अब मुंह फेर लिया है। वजह है कि प्रदेश के विभिन्न परिषदीय स्कूलों में 65597 शिक्षक अतिरिक्त (सरप्लस) पाये गए हैं जबकि पढ़ने वाले बच्चों की संख्या घट रही है। शासन में शीर्ष स्तर पर हुए विचार मंथन में इसी आधार पर बेसिक शिक्षकों की भर्ती के लिए एक नई विशिष्ट संस्था के गठन का औचित्य नहीं पाया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने अप्रैल में हुए प्रस्तुतीकरण में बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तर्ज पर उप्र बेसिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के गठन का प्रस्ताव रखा था।
🔵 परिषदीय स्कूलों में 65 हजार से ज्यादा शिक्षक सरप्लस पाये गए,
🔴 अध्यापकों की संख्या बढ़ी, छात्रों का नामांकन घटा
0 Comments