logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

TRANSFER, TEACHERS : शिक्षक नेता को फटकार, सचिव कार्यालय में घुसने पर रोक, सचिव ने बीएसए को कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

TRANSFER, TEACHERS : शिक्षक नेता को फटकार, सचिव कार्यालय में घुसने पर रोक, सचिव ने बीएसए को कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

इलाहाबाद। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद संजय सिन्हा ने एक सड़क छाप शिक्षक नेता को बुधवार की शाम को कार्यालय में जमकर फटकार लगाया और उनके कार्यालय में घुसने पर रोक लगा दिया है। शिक्षक नेता एक तबादले के सिलसिले में कई दिनों से बेसिक शिक्षा परिषद जा रहे थे। सचिव ने उनको बताया कि शासन ने नियुक्ति और तबादले पर रोक लगा दिया है। ऐसे में किसी भी शिक्षक या शिक्षिका का कोई तबादला नहीं किया जा सकता है लेकिन शिक्षक नेता अड़ गये कि उनका तबादला करना होगा। शिक्षक नेता ने एक भाजपा के विधायक से सचिव संजय सिन्हा को फोन भी करवा दिया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सचिव बेसिक शिक्षा श्री सिन्हा ने शिक्षक नेता को जमकर फटकार लगायी और उनके खिलाफ इलाहाबाद के बीएसए को पत्र भी लिखा कि इन शिक्षक नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। शिक्षक नेता को चेतावनी दिया कि वह अगर सचिव कार्यालय में दिखायी देंगे तो उनको निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू होगी। इस दौरान शिक्षक नेता ने बताया कि उनका संगठन चिट फण्ड सोसाइटी से पंजीकृत है लेकिन शासन से मान्यता प्राप्त नहीं है। सचिव बेसिक शिक्षा के कार्यालय के कर्मचारियों की संख्या बढ़ते देख शिक्षक नेता चुपचाप वापस लौट गये।

Post a Comment

0 Comments