TRANSFER, TEACHWRS : प्राथमिक शिक्षा में सुधार को योगी का बड़ा फैसला, शहर में जमे प्राइमरी शिक्षकों का देहात में और देहात के शिक्षकों का शहरों में होगा तबादला
आगरा मुख्य संवाददाता : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि शहरों में तैनात शिक्षकों को देहात और देहात के शिक्षकों को शहर में भेजा जाए। मंडलीय समीक्षा बैठक में यमुना एक्शन प्लान की नए सिरे से समीक्षा किए जाने, भूजल स्तर बढ़ाने के लिए तालाब खोदने और चेकडैम बनाए जाने के भी निर्देश दिए। सीएम प्राथमिक शिक्षा के सुधार को प्रयासरत हैं। उन्होंने प्राइमरी शिक्षकों द्वारा समय से स्कूल न जाने, बच्चों को पढ़ाने में लापरवाही बरतने को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा, उनके मंत्रियों ने जहां भी दौरे किए। स्कूलों की हालत अच्छी नहीं मिली है। इसलिए जरूरी है कि शहर में लंबे समय से जमे शिक्षकों का देहात क्षेत्र में तबादला किया जाए।उनके स्थान पर देहात के शिक्षकों को भेजा जाए। इसके पीछे मंशा है कि लापरवाह शिक्षकों को नए सिरे से स्कूलों में पढ़ाने का मौका मिलेगा। इससे शिक्षा का स्तर भी सुधरेगा।
0 Comments