TRAINEE TEACHERS, PROTEST : नियुक्ति के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों ने दिया धरना, शिक्षा निदेशालय में भर्ती को लेकर धरना देते अभ्यर्थी
जागरणजासं, इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षकों ने शुक्रवार को शिक्षा निदेशालय के समक्ष नियुक्ति की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रशिक्षुओं ने कहा कि प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 की भर्ती प्रक्रिया सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर गतिमान है। भर्ती प्रक्रिया में 32 जिलों के करीब 1059 प्रशिक्षु शिक्षक हैं जिन्होंने प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत परीक्षा नियामक प्राधिकरण द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया है। प्रशिक्षु शिक्षकों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को ज्ञापन देकर मौलिक नियुक्ति का आदेश जारी करने की मांग की। धरने में वीरेंद्र, विनोद शर्मा, संदीप गुप्ता, आशीष सिंह, प्रेम कुमार, धर्मेद्र, अंकिता, अर्चना, नूरजहां, अजय पटेल आदि रहे।
0 Comments