logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

TET : अब साल में एक बार ही सीटेट आयोजित करेगा सीबीएसई

TET : अब साल में एक बार ही सीटेट आयोजित करेगा सीबीएसई

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : सीबीएसई साल में एक बार ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का आयोजन करेगा। सीबीएसई ने मानव संसाधन विकास मंत्रलय (एमएचआरडी) और नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) को प्रस्ताव भेजा था, जिस पर दोनों ने सहमति जताई है।

पहली से आठवीं कक्षा के शिक्षकों को नियुक्ति के लिए सीबीएसई अब तक साल में दो बार सीटेट आयोजित कराता था। इनमें प्रत्येक वर्ष तकरीबन नौ लाख अभ्यर्थी शामिल होते थे। इसके अलावा जेईई-मेन और नीट समेत कई अन्य बड़ी परीक्षाओं का भी आयोजन भी सीबीएसई करता है। इन सभी परीक्षाओं के बोझ का हवाला देते हुए सीबीएसई ने पिछले दिनों एमएचआरडी को प्रस्ताव भेजा था। इसमें सीटेट और नेट को साल में एक बार कराने का प्रस्ताव दिया गया था। सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी बड़ी परीक्षाएं साल में एक बार आयोजित की जाती हैं, लेकिन सिर्फ सीटेट और नेट का ही आयोजन साल में दो बार किया जाता है। ये दोनों परीक्षाएं बड़े स्तर पर होती हैं। इनके संचालन में अधिक संसाधन की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई के प्रस्ताव पर एमएचआरडी और एनसीटीई ने निर्णय लिया कि सीटेट को साल भर में एक बार कराया जाना चाहिए।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 TET : अब साल में एक बार ही सीटेट आयोजित करेगा सीबीएसई
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/05/tet.html

    ReplyDelete