logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

TEACHERS : शिक्षक चयन की पहले की व्यवस्था बहाल हो, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक सभा ने उठाई मांग

TEACHERS : शिक्षक चयन की पहले की व्यवस्था बहाल हो, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक सभा ने उठाई मांग

स्कूलों में 220 दिन पढ़ाई का नियम कड़ाई से हो लागू

लखनऊ । अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक सभा ने स्कूलों में एक सत्र में कम से कम 220 दिन की पढ़ाई का नियम का नियम सख्ती से लागू करने की मांग उठाई है। संगठन के महासचिव डॉ. अनिल अग्रवाल ने कहा कि इससे स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता का स्तर सुधरेगा। उसके अलावा, संगठन ने एडेड स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में बदलाव की मांग की गई है। उनकी ओर से वर्ष 1982 से पहले की पारदर्शी चयन प्रक्रिया बेस्ट ऑफ सेवन को लागू करने की मांग उठाई गई है। इसके अलावा, कर्मचारियों की नियुक्ति की पुरानी प्रक्रिया को लागू करने के साथ प्रबंधकीय विवादों के निपटारे के लिए अलग न्यायाधिकरण की स्थापना की मांग उठाई गई है। महासचिव डॉ. अग्रवाल सभा की सदस्यता के लिए 31 अगस्त तक विशेष अभियान चलाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments