TEACHERS, UNIFORM : गर्मी की छुट्टी में जिले से बाहर नहीं जा सकेंगे प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता वाली क्रय समिति को 30 जून तक यूनिफार्म के लिए बच्चों की नाप लेकर देनी होगी
जासं, लखनऊ : बेसिक स्कूल के बच्चों को समय पर यूनिफार्म मिल सके, इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने विद्यालय स्तर पर गठित क्रय/प्रबंध समिति को अल्टीमेटम जारी किया है।
प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता वाली क्रय समिति को 30 जून तक यूनिफार्म के लिए बच्चों की नाप लेकर देनी होगी। शासन की ओर से बेसिक स्कूल के बच्चों के लिए नई यूनिफार्म का समय पर वितरण किया जाना चुनौती से कम नहीं है। समय पर बच्चों को यूनिफार्म मिल सके इसके लिए हर स्तर पर प्रयास तेज कर दिए गए हैं। गुरुवार को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक)/ एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा ने बेसिक शिक्षा शिक्षा अधिकारियों को समय पर यूनिफार्म तैयार कराने के संबंध में निर्देश जारी किए।
⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫
जासं, लखनऊ : बेसिक स्कूल के बच्चों को समय पर यूनिफार्म मिल सके, इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने विद्यालय स्तर पर गठित क्रय/प्रबंध समिति को अल्टीमेटम जारी किया है। 1 प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता वाली क्रय समिति को 30 जून तक यूनिफार्म के लिए बच्चों की नाप लेकर देनी होगी। शासन की ओर से बेसिक स्कूल के बच्चों के लिए नई यूनिफार्म का समय पर वितरण किया जाना चुनौती से कम नहीं है। समय पर बच्चों को यूनिफार्म मिल सके इसके लिए हर स्तर पर प्रयास तेज कर दिए गए हैं। गुरुवार को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक)/ एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा ने बेसिक शिक्षा शिक्षा अधिकारियों को समय पर यूनिफार्म तैयार कराने के संबंध में निर्देश जारी किए।
0 Comments