logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

TEACHERS : 21 से छुट्टी, होमवर्क जरूर दें गुरुजी, सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के लिए जारी किए गए निर्देश

TEACHERS : 21 से छुट्टी, होमवर्क जरूर दें गुरुजी, सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के लिए जारी किए गए निर्देश

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी स्कूलों में आगामी 21 मई से गर्मी की छुट्टी शुरू हो जाएगी। यहां छुट्टियां 41 दिन की हैं। स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे।

मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक महेन्द्र सिंह राणा ने सोमवार को निर्देश जारी कर छुट्टियों में बच्चों को अनिवार्य रूप से होमवर्क दिए जाने को कहा है। उन्होंने साफ किया है कि स्कूल खुलने के 15 दिन के भीतर इनकी जांच की जाएगी। बच्चों को प्रोजेक्ट दिए जाएं। विज्ञान के प्रोजेक्ट ऐसी विषय वस्तुओं पर आधारित हो जिन्हें भविष्य में इन्सपायर अवार्ड जैसी प्रदर्शनियों में इस्तेमाल किया जा सके।

ग्रीष्म कालीन अवकाश में न्याय पंचायत के स्तर पर कोई समर कैम्प लगाया जाना है तो उसकी सूचना 15 मई तक दें। कैम्प में ताइक्वांडो, पेंटिंग, जूडो जैसी गतिविधियां कराई जाएं। कस्तूरबा बालिका विद्यालय में समर कैम्प लगाना चाहते हैं तो एक सप्ताह में इसकी जानकारी दें।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 TEACHERS : 21 से छुट्टी, होमवर्क जरूर दें गुरुजी, सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के लिए जारी किए गए निर्देश
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/05/teachers-21.html

    ReplyDelete