SUPREME COURT, SHIKSHAMITRA : दिनांक- 9 मई 2017 की सुनवाई का कोर्ट आर्डर आया, 17 मई 2017 को लगभग एक घंटे का होगा सुनवाई
SUPREME COURT : दिनांक- 9 मई 2017 की सुनवाई का कोर्ट आर्डर आ चुका है, जिसमें जिस जिस अधिवक्ता ने कितनी देर किस slp पर आर्गुमेंट किया! उसका पूरा विवरण दिया गया है। कोर्ट अपडेट के अनुसार सुनवाई लगभग पूर्ण हो चुकी है। अब सिर्फ 17 मई को लगभग एक घंटे का समय सुनवाई के लिए लगभग निर्धारित किया किया है, उसके बाद फैसला या तो उसी दिन सुना दिया जायेगा! या फिर रिजर्व कर दिया जाएगा।
0 Comments