logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

NCERT, BOOKS : पूरे प्रदेश में एनसीईआरटी की किताबों से ही होगी पढ़ाई : दिनेश शर्मा

NCERT, BOOKS : पूरे प्रदेश में एनसीईआरटी की किताबों से ही होगी पढ़ाई : दिनेश शर्मा

जासं, आगरा : उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का कहना है कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। उप्र बोर्ड में भी एनसीईआरटी की पुस्तकें ही चलेंगी। स्कूल-कॉलेजों में एक अप्रैल 2018 से नया शैक्षिक कैलेंडर लागू होगा। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के गांव बटेश्वर को आदर्श ग्राम बनाया जाएगा। गुरुवार को उप मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में डॉ. शर्मा ने कहा कि अभिभावकों को अब महंगी किताबें नहीं खरीदनी होंगी। उप्र बोर्ड के साथ कॉन्वेंट स्कूलों में भी एनसीईआरटी की पुस्तकें ही लागू करनी होंगी। उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों की फीस बढ़ोतरी को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। प्रदेश में कॉन्वेंट व पब्लिक स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए नीति बन रही है। वह सुविधाएं बढ़ाने के नाम पर स्कूल फीस में बढ़ोतरी नहीं कर सकेंगे। शिक्षकों के तबादले में पारदर्शिता लाने के लिए नई तबादला नीति बन रही है। अब ऑनलाइन तबादले ही होंगे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 NCERT, BOOKS : पूरे प्रदेश में एनसीईआरटी की किताबों से ही होगी पढ़ाई : दिनेश शर्मा
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/05/ncert-books.html

    ReplyDelete