logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

MDM : प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील के साथ शुद्ध दूध देने के लिए भैंसें पाली जाएंगी, भैंस के रखरखाव के लिए जो व्यवस्था बनाई जा रही है उसके अन्तर्गत भैंस को चारा पानी देने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी।

MDM : प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील के साथ शुद्ध दूध देने के लिए भैंसें पाली जाएंगी, भैंस के रखरखाव के लिए जो व्यवस्था बनाई जा रही है उसके अन्तर्गत भैंस को चारा पानी देने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी।

द सहारा न्यूज ब्यूरो लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील के साथ शुद्ध दूध देने के लिए भैंसें पाली जाएंगी। इस कार्य में पशुपालन विभाग बेसिक शिक्षा विभाग का सहयोग करेगा। भैंसों के रखरखाव के लिए जरूरी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद शिक्षा में सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल किया गया है।

इसके साथ ही बच्चों की सेहत में सुधार हो और उन्हें अच्छा खान-पान मिले इस पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। फिलहाल मिड.डे मील के मेन्यू के मुताबिक बच्चों को सोमवार को दूध दिए जाने की व्यवस्था है लेकिन दूध की शुद्धता की कोई गारंटी नहीं है। इसी संबंध में अब यह निर्णय लिया गया है कि प्राइमरी स्कूलों में भैंस पाली जाएं।

बताया गया है कि भैंस के रखरखाव के लिए जो व्यवस्था बनाई जा रही है उसके अन्तर्गत भैंस को चारा पानी देने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी। अभी भी मिड डे मील का बजट ग्राम प्रधान व हेडमास्टर मिलकर खर्च करते हैं। इसके लिए स्कूलों में कर्मचारी भी रखे जाएंगे। शुआत में 50 बच्चों पर एक भैंस पालने की योजना है। शिक्षकों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह भैंस का दूध निकालकर बच्चों को शुद्ध दूध उपलब्ध करायें।

Post a Comment

0 Comments