MANDEYA, ANUDESHAK : उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला की मेहनत लायी रंग अनुदेशकों का मानदेय हुआ 17000/रूपये प्रति माह ।
सम्मानित अनुदेशक साथियों को तेजस्वी का नमस्कार ।
(अनुदेशकों का मानदेय हुआ 17000)
मित्रों थोड़ी देर पहले हमने काजशीट की कॉपी डलवाई थी जिससे जितने भी बुद्धिजीवी अनुदेशक नेता हैं उनके ज्ञान का परीक्षण हो जाये और वो ये बाद में न कहे कि ये चीज हमने कराई है । अब मैं उत्तर प्रदेश सरकार से purposes व भारत सरकार से एप्रूव्ड कॉपी भेज रहा हूँ ।
अनुदेशकों का मानदेय 17000 बिना कटौती के पास हो चुका है जिसकी कॉपी हमे दो दिन पहले ही मिल गई थी कुछ अनुदेशक नेता अनुदेशकों को गुमराह करके अपनी दुकान चलाना चाहते हैं लेकिन सच यह है कि उनको कुछ पता ही नही है किसी के द्वारा किये गए कार्यों का श्रेय लेना व अनुदेशकों को लूटना ही उनका काम है लेकिन अब दुकान बंद होने वाली है अनुदेशकों का 17000 मानदेय होने पर प्रदेश में कार्यरत अनुदेशक साथियों को उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ0प्र0 के पूरी टीम की तरफ से हार्दिक बधाई ।
धन्यवाद
आपके संघर्षों का साथी
तेजस्वी शुक्ल
प्रदेश अध्यक्ष
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ0प्र0
96700923000
1 Comments
📌 MANDEYA, ANUDESHAK : उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला की मेहनत लायी रंग अनुदेशकों का मानदेय हुआ 17000/रूपये प्रति माह ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/05/mandeya-anudeshak-00-17000.html