SHIKSHAMITRA, SUPREME COURT : आज फिर कोर्ट नं०-13 आइटम नं०-33 पर शुरू होगी शिक्षामित्र समायोजन पर सुप्रीम कोर्ट में बहस, विपक्षी अधिवक्ता रखेंगे अपना पक्ष, 9 मई को कोर्ट नं०-12 पर फाइनल केस की होगी सुनवाई, 2 बजे से लगातार लाइव अपडेट के लिए इसी पोस्ट पर क्लिक कर जुड़े रहें ।
🔴🌕🔵आज की सुनवाई खत्म, #17_मई अगली डेट। दि0 17 मई 2017 को शाम 4 बजकर 10 मिनट पर शिक्षामित्र मैटर पर पुनः होगी सुनवाई। राम जेठमलानी व शांति भूषण जी ने रेजॉइंडेर के लिए पुनः समय मांगा, अतः मिला समय ।
🌕 🔴 सरकारी वकील रमणी जी ने लगभग डेढ़ घंटे का आर्गुमेंट किया।सब्मिशन पहले ही दाखिल कर दिया था।उसके बाद कपिल सिब्बल,कोलिन गोंजाल्विस,मीनाक्षी लेखी,पराग त्रिपाठी अब तक शॉर्ट आर्गुमेंट कर चुके हैं बाकी सीनियर वकील के शार्ट आर्गुमेंट के बाद आज ही हियरिंग क्लोज्ड होने की संभावना।
🔴 दिल्ली- #SupremeCourt में शिक्षामित्र समायोजन पर बहस जारी,सरकारी वकीलों ने समायोजन का बचाव किया,सलमान खुर्शीद शिक्षकों का पक्ष रख रहे है ।
🌕 कपिल सिब्बल जी ने कोर्ट से कहा कि ncte नोटिफिकेशन 2001 के आने के बाद सभी नियम समाप्त हो जाता है । इसके अनुसार केवल इंटरमीडिएट ही योग्यता है जो शिक्षामित्रो के पास पहले से थी । केवलइनको ट्रेनिंग की जरूरत थी जो इनको मिल गयी है अब ये पूर्ण शिक्षक है ।
🔴 कपिल सिब्बल जी ने कहा हमने मंत्री रहते शिक्षा मित्रों को दी थी टी ई टी से छूट। शिक्षा मित्रों ने बेसिक शिक्षा को संभाला। टी ई टी धारी कभी बच्चों को पढ़ाने के लिए इतनी मेहनत नहीं कर सकते। शिक्षा मित्रों को हटाने से पूरी प्राथमिक शिक्षा धवस्त हो जायेगी। दो लाख से अधिक पद अब भी रिक्त।
🔵 ग्राम शिक्षा समिति के स्ट्रक्चर पर फोकस किया । सेक्शन 11 (a)और (ब) रमणी जी ने ।
🌕 भारत के संविधान के अनुच्छेद 309 के अन्तर्गत राज्य सरकार अपने सेवकों के लिए नियम बना सकती है, रमणी सर ने 73 वें संशोधन से इस मामले को जोड़ा ।
🌕 राज्य की लिखित बहस पर राज्य के वकील बहस कर रहे हैं। राज्य ने अपने लिखित बयान में कहा है कि शिक्षामित्र स्कीम राज्य द्वारा 1972 एक्ट के तहत निर्मित की गई इसे 1981 नियमावली से जोड़ के न देखा जाए। राज्य ने ncte एक्ट 1993 के 2011 के संशोधन 12क का हवाला देते हुए सभी 172000 शिक्षामित्रों का पक्ष लिया। साथ ही होने वाले आरटीई एक्ट के 2017 के संशोधन को भी शामिल करते हुए असमयोजितों को भी प्रोटेक्ट किया।
🔴 राज्य के वकील रमणी ने दलील दी है कि ये हमारी शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ज़रूरी है। साथ ही राज्य ने टेट को भी शिक्षामित्रों के लिए गैर जरूरी क़रार दिया है।
©एमएससी ग्रुप, यूपी
🌕 राज्य की तरफ बेकट रमणी जी की बहस शुरू अन्य लोग बोलना चाह रहे थे परन्तु कोर्ट ने कहा
पहले राज्य को सुनेंगे ।
🔴 UU ललित जी ने कहा कि एस्टेट की तरफ से आर वेंकट रमणी जी बोलें ।रमणी जी ने बोलना शुरू किया। रमणी साहब जो शार्ट नोट बनाए है उसमे बहस कर रहे है up basic education act पर ।
🔵 आज केस फाइनल होने की पूरी उम्मीद सभी को 5-5 मिनट दिया जा रहा है।
🌑 फिर से एस्टेट की तरफ से शिक्षा मित्रों की जोरदार पैरवी रमणी जी कर रहे है ।
🔴 आज सभी केसों का आदेश रिजर्व हो जाएगा। जज साहब सभी मुख्य वकीलों को 5 से 10 मिनट सुन रहे हैं। जज साहब ने बोला है 3.45 से आज दूसरी बेंच है अतः सुनवाई आज ही खत्म करेंगे।
🔵 शिक्षामित्रो की प्रथम जीत ट्रेनिंग बैध, दूसरी जीत आरक्षण मुद्दा समाप्त, कोर्ट ने कहा sm ज्वाइनिंग के समय जो आरक्षण की प्रक्रिया थी वह लगाई गई है! उस समय इस पर कोई कोर्ट नहीं आया तो 15 साल बाद ये मामला खत्म, शिक्षामित्र जीत की ओर अग्रसर! ईश्वर से दुआ करे!
शेष अगली अपडेट मे....!
🔵 विपक्षी वकील बिभा मकीजा बहस कर रही हैं ।
🔴 अभी शांति भूषण और मनोज प्रसाद जी कोर्ट रूम में पहुचे
🌕 अभीतक टीम के कोर्ट रूम में मौजूद वकील राम जेठ मलानी महालक्ष्मी पवनी ,जयन्त भूषण वी गिरी सी यू सिंह एम एम सिंह , राजेश श्रीवास्तव जी बाला जी है ।
🔵 टीम के अन्य अधिवक्ता भी पहुंच रहे है ।
🌑 एन सी टी ई के अधिकारी व वकील पुनः कोर्ट में पहुंच चुके हैं।
🌕 आनन्द नन्दन शिक्षामित्रो को सोशल वर्कर बता रहे है ।
🔴 आज अजित सिंह जी ने रेज़र्वेशन के aspect पर arguments किया कि ५०% वर्टिकल रेज़र्वेशन ग़लत है , लेकिन जज साहब ने कहा कि TET अपॉंट्मेंट तो हम कन्फ़र्म कर रहे है , और आप इतने delay से क्यों आए है? The judges asked Mr. Sinha if you participated then why did you not challenge the selection immediately, why did you file in 2015. जज सहमत नहीं है , बहस जारी है ।
🔵 ललित साहब ने पूछा आप 2015 में क्यों ये मुद्दा उठाये। 2011 या 2012 में हाई कोर्ट में उठाना था। अजित सिन्हा की बहस खत्म ।
🔴 इन्दरा साहनी केश का उदाहरण देते हुए आरक्षण पर बहस जारी।
✍ कोर्ट बैठ चुकी है सुनवाई शुरू हो चुकी है,72825 मैटर की एक slp शिक्षा मित्र मैटर में टैग है उसी पर आर्गुमेंट करने के लिए मेंशन था ,जिस पर अजीत कुमार सिन्हा को आर्गुमेंट का समय मिला है।शुरू के डेढ़ घंटे विपक्षी दलीलों को सुनने का समय कोर्ट द्वारा दिया गया है।
जैसे ही Next अपडेट होगी दी जाएगी।
Wait for next Update......
🔵 दिल्ली-शिक्षा मित्रों को सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलने की उम्मीद,राज्य सरकार और केंद्र भी शिक्षामित्रो की मदद कर रही-जगदंबिका पाल
🔴 BREAKING दिल्ली-शिक्षा मित्रों की आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई,सीएम और पीएम से मदद की लगाई गुहार,सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलने की उम्मीद
✍ #शिक्षामित्र केस पर सुनवाई कोर्ट नं०-12 में 11:30 पर शुरू होने की प्रबल सम्भावना बढ़ी ।
✍ FINAL HEARING........⚖
✍ शिक्षामित्र समायोजन केस - अकादमिक भर्ती बेस ऑफ सिलेक्शन केस, की सुनवाई कोर्ट नम्बर 12 में आइटम नम्बर 28 पर होगी। ये केस 12 बजे के बाद Take-up हो जाएगा। लंच सिर्फ आधे घण्टे का ही होगा। आज 09 मई को चीफ जस्टिस कोर्ट में जस्टिस आदर्श गोयल जी स्पेशल बेंच में 03:45 से बैठेगे, बाकी कल की स्थिति को देखकर न्यायमूर्ति क्या फैसला लेगें ये तो भविष्य के गर्त में छुपा है, सभी आज अपने अपने ईष्ट देव से प्रार्थना करे!
⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫
🔴 SUPREME COURT UPDATE.....आज पूर्व निर्धारित समयानुसार 2 बजे केस की सुनवाई थी,जैसा कि 26 अप्रैल को कोर्ट ने NCTE की AOR आभा मेनन को अपना पक्ष रखने के लिए कहा था उसी क्रम में NCTE की ओर से AOR आभा मेनन तथा NCTE के सीनियर अधिवक्ता कर्णी जी कोर्ट में appear हुए।और कोर्ट में शिक्षा मित्र ट्रेनिंग पर NCTE के नोटिफिकेशन को रीड किया और सिर्फ 1.24की ट्रेनिंग की अनुमति देने पर अपना पक्ष रखा, लगभग 10 मिनट के आर्गुमेंट के बाद NCTE के अधिवक्ता चले गए।चूंकि आज रेस्पोंडेंट अधिवक्ताओं को आरगु करने का समय पूर्व निर्धारित था इज़लिये विपक्षी वकीलों की ओर से दलीलें पेश की गई ओर शिक्षा मित्रों के इनिशियल इंगेजमेंट पर सवाल उठाए, जिसपर ललित सर ने खुद कहा कि शिक्षा मित्रों का इनिशियल अपॉइंटमेंट अब तक चैलेंज नही हुआ है। समायोजन चैलेंज है।विपक्षी वकीलों में रावेल जी,प्रदीप कांत राय,तथा एक ओर अधिवक्ता ने आरगु किया। विपक्षी वकील ने 16क, 1 लाख 24 हजार की ट्रेनिंग के बदले 1लाख 72 हजार की ट्रेनिंग कराने, 1981 के नियमावली के 19वे संशोधन पर बहस की।अंत मे शिक्षा मित्रों को सीधी भर्ती में 20% वेटेज देने की भी सजेशन दिया, तथा बिना टेट अपॉइंटमेंट मुख्य टारगेट रहा चूंकि आज का समय सिर्फ रेस्पोंडेंट को सुनने का था तो शिक्षा मित्रों के वकीलों को बोलने का अवसर नही मिला। विपक्षी की ओर से अभी कुछ आर्गुमेंट ओर करने के लिए कल कोर्ट ने 1 घंटे का समय और दिया है उसके बाद कल दो बजे से शिक्षा मित्रों और सरकार की ओर से रीजॉइंडर बहस होनी है। कोर्ट ने सिर्फ आरगु सुना,बाकी किसी भी रिजल्ट के बारे में कोई भी संभावना व्यक्त नही की जा सकती जबतक सुनवाई क्लोज्ड नही हो जाती है।कल भी बहुत तैयारी के साथ उतारना है क्योंकि कल सुनवाई के अंतिम दिन हो सकता है। कल 12 बजे से सुनवाई जारी रहेगी.......... 🔴 BigNews दिल्ली-शिक्षा मित्रों के मामले में कल भी सुनवाई रहेगी जारी,सुप्रीम कोर्ट कल दोपहर 2 बजे फिर करेगा सुनवाई । 🌕 एनसीटीई ने कहा कि 72825 टेंट भर्ती का विज्ञापन सर्विस रुल पर नहीं है और 6 माह का ट्रेनिंग कराने का अधिकार भी मैनें नहीं दिया है । 🔴 माननीय न्यायाधीशगोयल जी ने कहा कि शिक्षा मित्रों का 16 वर्षों का अनुभव कम है क्या ? 🌕 BigNews दिल्ली-सुप्रीमकोर्ट मे समायोजित शिक्षामित्रो पर सुनवाई शुरू,सलमान खुर्शीद,पीएन मिश्रा,मीनाक्षी लेखी रख रहे शिक्षामित्रो का पक्ष । 🌕 विपक्षी वकील के जबाव मे जज श्री गोयल सहाब ने कहा कि15 साल से पढा रहे है क्या प्राईमरी के लिये PHD की डिग्री चाहिये 🌕 मा० जज श्री आदर्श गोयल जी ने कहा कि बच्चो को पढाना है तो पी एच डी या डा० की डिग्री कोई जरूरी नही है बीरेन्द्र शुक्ल UPPSMS 🔴 एनसीटीई ने अपना पक्ष रख दिया है। अब कोर्ट उनके द्वारा पेश किए हुए आर्ग्यूमेंट को पढ़ रही है। 🌑यू यू ललित जी ने ncte से 5 साल में प्रशिक्षण पूर्ण कराने बाला लैटर माँगा 🔵Ncte की दलीले खारिज,जज नाराज 🔴 72825 भर्ती सर्विस रूल पर नहीं रमणी जी ने कहा कोर्ट में 🌕 UUlalit जी ने ncte से पूछा कि शिक्षा मित्र ट्रैनिंग क्या 14 जनवरी 2011 से 5 वर्ष के अंदर हुआ हे ncte ने कहा हुआ है । 🔵 Ncte केवल अपना रुख रख रही है,कोर्ट खामोश है, जज गहनता से सुनते हुए* 🌑 वकील रावल जी 23 अगस्त 2010 की ncte की गाइड लाइन को पड रहे हे। 🌕 एनसीटीई शिक्षामित्रों के पक्ष में रख रही तर्क। *Ncte के वकील वेंकट रमणी जी ने बहस शुरू की एवं उनके साथ आशा गोपालन अय्यर उनका साथ देंगे । *14 जनवरी 2011 के ncte के नोटिफिकेशन पर चर्चा चल रही है* *Ncte द्वारा कोर्ट को सही तर्क दिया जा रहा है* । खेम सिंह चौधरी Uppsms 14 जनवरी 2011 के एन सी टी ई के नोटीफीकेशन पर बहस चल रही है । आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद जी, पी एन मिश्रा जी,मीनाक्षी लेखी जी कोर्ट में पहुंच चुकी हैं। सुनवाई शुरू हो चुकी है। जिस में विपक्ष के वकीलों ने पक्ष रखना शुरु कर दिया है। आप समस्त साथियों से निवेदन है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें, और भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास न करें। संगठन द्वारा अधिकृत सूचनाओं पर ही विश्वास करें। क्योंकि आज सोशल मीडिया पर बहुत सारी भ्रामक सूचनाओं का दौर चलेगा, इस से कोई भी आहत न हों। संगठन की ओर से विश्वनाथ सिंह कुशवाहा, सौरभ चौधरी, सय्यद जावेद मियाँ,अवनीश सिंह, रीना सिंह, खालिद मोहम्मद, आदि लोग कोर्ट में पहुंच चुके हैं। सय्यद जावेद मियाँ, आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश। 🔴 वेंकटरमणी की असंवैधानिक दलीलें शुरू उनका साथ दे रहे आशा गोपालन । 🔴 शिक्षामित्र साथियों माननीय सुप्रीम कोर्ट में 8 मई को कोर्ट नं०-13 आइटम नं०-33 पर अपने केस की सुनवाई होगी। विपक्ष की तरफ से 2-3 सीनियर अधिवक्ता, AOR और जूनियर अधिवक्ता भी बहस के लिए आ रहे हैं। 🌕 9 मई को कोर्ट नं०-12 पर फाइनल केस की सुनवाई होगी । 🔵 UPTET SHIKSHAMITRA *CASE REPORT* 08 मई सोमवार सोमवार 08 मई को केस कोर्ट न0 13 में आइटम न0 33 (part-heard) पर 2 बजे से सुना जाएगा। नोट: 08 मई को कोर्ट 3:25 बजे तक बैठेगी क्योंकि मा0 जस्टिस यू0यू0 ललित जी 3:30 बजे से कोर्ट न0 5 कि स्पेशल बेंच में मा0 जस्टिस मदन बी0 लोकुर जी के साथ बैठेगे।* 🔴 UPTET SHIKSHAMITRA LATEST NEWS आज केस की सुनवाई कोर्ट नंबर 13 में आइटम नंबर 33 पर 2 बजे के बाद होगी। SUPREME COURT LIVE DISPLAY BOARD 🌕 SHIKSHAMITRA LATEST NEWS Hearing Over... आज विपक्षी अधिवक्ता रखेंगे अपना पक्ष, मंगलबार को शिक्षा मित्र वकीलों को पक्ष रखने का मिलेगा मौका मंगलवार को केस फाइनल होने की संभावना। Wait for update..  

2 Comments
📌 LIVE UPDATE, SHIKSHAMITRA, SUPREME COURT : आज फिर कोर्ट नं०-13 आइटम नं०-33 पर शुरू होगी शिक्षामित्र समायोजन पर सुप्रीम कोर्ट में बहस, विपक्षी अधिवक्ता रखेंगे अपना पक्ष, 9 मई को कोर्ट नं०-12 पर फाइनल केस की होगी सुनवाई, 2 बजे से लगातार लाइव अपडेट के लिए इसी पोस्ट पर क्लिक कर जुड़े रहें ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/05/live-update-shikshamitra-supreme-court.html
📌 LIVE UPDATE, SHIKSHAMITRA, SUPREME COURT : आज फिर कोर्ट नं०-12 आइटम नं०-28 पर शुरू होगी शिक्षामित्र समायोजन पर सुप्रीम कोर्ट में बहस, विपक्षी अधिवक्ता रखेंगे अपना पक्ष, लगातार लाइव अपडेट के लिए इसी पोस्ट पर क्लिक कर जुड़े रहें ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/05/live-update-shikshamitra-supreme-court.html