logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

FAKE : फर्जी अनुमोदन पर मान्यता लेने में फंसा एक और बीटीसी कॉलेज

FAKE : फर्जी अनुमोदन पर मान्यता लेने में फंसा एक और बीटीसी कॉलेज

इलाहाबाद । फर्जी अनुमोदन के आधार पर मान्यता लेने में एक और निजी बीटीसी कॉलेज फंस गया है। हुबराजी देवी गर्ल्स इंस्टीट्यूट पड़ीला सुल्तानपुर से जुड़े लोगों ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद को टीचिंग स्टाफ का फर्जी अनुमोदन भेज दिया था। दो मई के अनुमोदन पत्र पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव का हस्ताक्षर बनाया गया है जबकि नीना श्रीवास्तव का तबादला इस पद से दिसंबर 2016 में ही हो गया था। एनसीटीई को अनुमोदन पत्र पर संदेह हुआ तो इस संबंध में पूछताछ की।

सचिव सुत्ता सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर के इस निजी बीटीसी कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है। इससे पहले मऊ और मेरठ के छह निजी कॉलेज भी फर्जी अनुमोदन के आधार पर मान्यता लेने में फंस चुके हैं। निजी बीटीसी कॉलेजों को मान्यता एनसीटीई जारी करता है जबकि संबद्धता परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से दी जाती है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 FAKE : फर्जी अनुमोदन पर मान्यता लेने में फंसा एक और बीटीसी कॉलेज
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/05/fake.html

    ReplyDelete