logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

FAKE, TERMINATION , BSA : फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी कर रहे 16 शिक्षक बर्खास्त, न्यायालय के सत्यापन में बीएलएड डिग्री मिली फर्जी, बीएसए ने तत्काल सेवा समाप्त कर नियुक्ति की निरस्त

FAKE, TERMINATION , BSA : फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी कर रहे 16 शिक्षक बर्खास्त, न्यायालय के सत्यापन में बीएलएड डिग्री मिली फर्जी, बीएसए ने तत्काल सेवा समाप्त कर नियुक्ति की निरस्त

बलरामपुर । जिले के प्राइमरी स्कूलों में फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी हथियाने वाले 16 जालसाज शिक्षकों की विभाग ने सेवा समाप्त कर दी है। यह सभी शिक्षक कूटरचित दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रहे थे। इन शिक्षकों की डिग्री को न्यायालय में भी चुनौती दी गई थी, जिसमें उच्च न्यायालय ने एक सप्ताह का समय देकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था। समय अवधि बीतने के बाद भी अपना पक्ष न रखने पर न्यायालय ने विभाग को तत्काल सेवा समाप्त करने का आदेश दिया।

हाल ही में जिले में विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी, उर्दू प्रवीणताधारी सहित डीएड व बीएलएड डिग्रीधारियों को प्राइमरी में सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती किया गया था। इनमें 16 अध्यापकों ने तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय वेल्लौर की चार वर्षीय बीएलएड डिग्री पर सहायक अध्यापक की नौकरी पा ली। इन डिग्रीधारकों के विरुद्ध न्यायालय में कुछ प्रशिक्षुओं ने रिट दायर कर बीएलएड की फर्जी डिग्री को चुनौती दी। न्यायालय ने विश्वविद्यालय से इनके प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया। सत्यापन में विश्वविद्यालय से कोई भी बीएलएड की डिग्री न देने की बात सामने आई।

न्यायालय ने एक सप्ताह के भीतर इन सभी को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था। नियत अवधि के बाद भी 16 आरोपी अध्यापकों में से किसी ने अपना पक्ष नहीं रखा। न्यायालय के आदेश पर बीएसए रमेश यादव ने सभी की नियुक्ति निरस्त कर सेवा समाप्त कर दी है। सेवा समाप्त होने वाले अध्यापकों में प्राथमिक विद्यालय लालपुर के ओमप्रकाश, मचड़ी के सत्यवीर सिंह, शिकारीपुरवा के मोहन सिंह, महादेवा के मुन्नालाल, मकुनहवा के रामपाल यादव, नयानगर के कामता प्रसाद, परसियाकला के धर्मवीर प्रकाश, पटोहा के प्रताप सिंह, पटोहाकोट के कृष्ण चंद्र शर्मा, प्रानपुर के कालिका सिंह, रमनगरा कला के विनोद कुमार, रेहरा के भगवान सिंह, सेखुइनिया कला के मुन्नालाल, सोनहवा के राम सिंह, गिधौर के अहिबरन सिंह व बड़हरा कोट महेन्द्र सिंह शामिल हैं। यह सभी तुलसीपुर, गैसड़ी, शिवपुरा, पचपेड़वा, गैड़ास बुजुर्ग व उतरौला में कार्यरत थे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 FAKE, TERMINATION , BSA : फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी कर रहे 16 शिक्षक बर्खास्त, न्यायालय के सत्यापन में बीएलएड डिग्री मिली फर्जी, बीएसए ने तत्काल सेवा समाप्त कर नियुक्ति की निरस्त
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/05/fake-termination-bsa-16.html

    ReplyDelete