CORRUPTION, SHIKSHAK BHARTI : ‘प्राइमरी शिक्षक की भर्ती का रेट 15 लाख रुपये’ यह रकम जाती है शिक्षा अधिकारियों की जेब में
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राज्यपाल के अभिभाषण पर शुक्रवार को विधान परिषद में धन्यवाद प्रस्ताव में संशोधन पर जोर देते हुए शिक्षक दल के नेता ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि मेरठ में प्राइमरी के शिक्षक की भर्ती का न्यूनतम रेट 15 लाख रुपये है। इससे ऊपर की कक्षाओं के लिए रेट 25 लाख रुपये है। यह रकम शिक्षा अधिकारियों की जेब में जाती है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह मझले बेटे को माता-पिता के अंतिम संस्कार का अधिकार नहीं होता, उसी तरह राज्यपाल के अभिभाषण में भी सिर्फ बेसिक और उच्च शिक्षा की बात की गई है, माध्यमिक शिक्षा को छोड़ दिया गया है।
1 Comments
📌 CORRUPTION, SHIKSHAK BHARTI : ‘प्राइमरी शिक्षक की भर्ती का रेट 15 लाख रुपये’ यह रकम जाती है शिक्षा अधिकारियों की जेब में
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/05/corruption-shikshak-bharti-15.html