logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

CORRUPTION : विजिलेंस टीम ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग में कार्यरत दो बड़े बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यालय के बड़े बाबू धराए

CORRUPTION : विजिलेंस टीम ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग में कार्यरत दो बड़े बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यालय के बड़े बाबू धराए

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : विजिलेंस टीम ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग में कार्यरत दो बड़े बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। शिकायत के बाद टैपिंग कर दोनों को पकड़ा गया। दोनों को हंडिया और कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया है।

एसपी विजिलेंस घनश्याम चौरसिया के मुताबिक, स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के पास स्थित सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यालय में कार्यरत बड़े बाबू अनुज कुमार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया। याकूबपुर सैदाबाद के हेड मास्टर बैजनाथ बिंद ने शिकायत किया था कि ढाई से तीन लाख रुपये उनका वेतन रुका हुआ था। वेतन को रिलीज करने के लिए बड़े बाबू पांच हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे। बुधवार को विजिलेंस टीम के एसके सिंह, राम कुमार श्रीवास्तव और श्रीकांत पांडेय ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। उन्हें कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया है। इसी प्रकार हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ लिपिक नंद लाल मौर्या को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। एसपी विजिलेंस के मुताबिक, स्टाफ नर्स शुभम राय से वरिष्ठ लिपिक ज्वाइनिंग के लिए पांच हजार रुपये मांग रहे थे। शिकायत पर उन्हें ट्रैप किया गया। गिरफ्तारी के बाद हंडिया पुलिस के हवाले कर दिया गया।

🔴 सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यालय के बड़े बाबू धराए

🌕 हंडिया स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ लिपिक को भी दबोचा


Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 CORRUPTION : विजिलेंस टीम ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग में कार्यरत दो बड़े बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यालय के बड़े बाबू धराए
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/05/correption.html

    ReplyDelete