BEO, TRANSFER : लंबे समय से एक ही जगह जमे खंड शिक्षाधिकारियों का तबादला होने पर बीईओ ने अफसरों को दिखा दिया ठेंगा
लंबे समय से एक ही जगह जमे खंड शिक्षाधिकारियों का तबादला होने पर बीईओ ने अफसरों को ठेंगा दिखा दिया। बीते वर्ष शासन की नीति के अनुरूप एक ही मंडल में दस साल से तैनात रहने वाले अधिकारियों को दूसरे मंडलों में भेजा गया था। प्रदेश में ऐसे बीईओ की तादाद 96 रही।
उल्लेखनीय है कि सूबे में 1031 खंड शिक्षाधिकारियों के पद हैं उसके सापेक्ष करीब 850 अधिकारी तैनात हैं। जिन बीईओ का तबादला हुआ पहले उनमें से अधिकांश ने आदेश नहीं माना। बाद में धीरे-धीरे कुछ अफसरों ने कार्यभार ग्रहण किया कुछ का तबादला संशोधित भी हुआ। इसके बाद भी करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी तबादला आदेश न मानने पर अड़े रहे। विभाग उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई से बचता रहा। यही नहीं बीईओ बेसिक शिक्षा अधिकारियों को अपना अफसर मानने तक को तैयार नहीं है। कई बार इसका विरोध हो चुका है।
1 Comments
📌 BEO, TRANSFER : लंबे समय से एक ही जगह जमे खंड शिक्षाधिकारियों का तबादला होने पर बीईओ ने अफसरों को दिखा दिया ठेंगा
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/05/beo-transfer.html