BED : बीएड के दो वर्षीय कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित होगा
जासं, लखनऊ : बीएड के दो वर्षीय कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित होगा। प्रवेश परीक्षा का आयोजन इस बार भी लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) ने करवाया है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम वेबसाइट 666.4स्रङ्गी.िल्ल्रङ्घ.्रल्ल पर उपलब्ध होगा। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि परिणाम दोपहर में जारी किया जाएगा। रिजल्ट तैयार कर लिया गया है और इसकी टेस्टिंग का काम अभी चल रहा है। प्रो. खरे ने बताया कि बीएड की प्रवेश काउंसिलिंग जून के पहले हफ्ते में आयोजित की जाएगी। इस बार बीएड की प्रवेश परीक्षा में करीब 4.14 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। वहीं बीएड में इस बार करीब 37 हजार सीटें कम हो गई हैं। अबकी सीटें 1.45 लाख के आसपास होंगी।
0 Comments