BED, EXAMINATION : बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 90 फीसद अभ्यर्थी
लखनऊ : सूबे में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में करीब 90 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रदेश में 905 केंद्रों पर 464676 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी और इसमें से 10.67 प्रतिशत अनुपस्थित रहे यानी 415144 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। राजधानी में 136 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और इसे सिस गोमती व ट्रांस गोमती जोन में बांटा गया था। यहां 70659 अभ्यर्थियों में से 58810 अभ्यर्थी परीक्षा देने आए।
1 Comments
📌 BED, EXAMINATION : बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 90 फीसद अभ्यर्थी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/05/bed-examination-90.html