BAG : आचार संहिता के कारण नहीं बंट सके थे, योगी सरकार बांटेगी समाजवादी बैग
एजेंसियां, लखनऊ । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तस्वीर वाले हजारों स्कूल बैग छात्र-छात्राओं में बांटने की इजाजत दी है। अधिकारियों के मुताबिक, योगी नहीं चाहते थे कि जनता के पैसे से खरीदे गए स्कूली बैग राजनीतिक अहं की भेंट चढ़ जाएं। वह चाहते हैं कि नए सेशन के लिए बच्चों के पास ये बस्ते समय से पहुंचा दिए जाएं।
गौरतलब है कि मार्च में यूपी विधानसभा चुनाव में हार से पहले अखिलेश सरकार ने करीब 35 हजार बैगों पर तस्वीरें छपवाईं थीं मगर चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण इन्हें नहीं बांटा जा सका था। सूत्रों के मुताबिक जब ये सभी पुराने बैग बांट दिए जाएंगे तो नए बैगों पर नया बैच छपेगा जिसमें सिर्फ 'मुख्यमंत्री योजना' या 'उत्तर प्रदेश योजना' ही छपा होगा। सीएम योगी ने हाल ही में फैसला किया था कि किसी भी योजना का नामकरण किसी व्यक्ति के नाम पर नहीं किया जाएगा।
ध्यान हो कि यूपी चुनाव से पहले ऐसी कई योजनाओं की शुरुआत की गई थी जिनके नाम के आगे समाजवादी शब्द लगाया गया था। मसलन, समाजवादी स्मार्टफोन स्कीम, समाजवादी नमक। यही नहीं तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव की भी तस्वीरों का जमकर इस्तेमाल किया गया। समाजवादी नमक के पैकेट पर भी अखिलेश की तस्वीर थी। 2012 में जो समाजवादी लैपटॉप की स्कीम शुरू की गई, उनमें स्क्रीनसेवर अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के दिखाई देते थे।
0 Comments