logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ANUDESHAK : सीएम से मिला अनुदेशक शिक्षकों को आश्वासन, सीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि स्कूलों के छात्रों के नामांकन 100 से कम होने पर सिर्फ अनुदेशक शिक्षक ही नहीं बल्कि प्रिंसिपल और सहायक अध्यापक भी जिम्मेदार होंगे।

ANUDESHAK : सीएम से मिला अनुदेशक शिक्षकों को आश्वासन, सीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि स्कूलों के छात्रों के नामांकन 100 से कम होने पर सिर्फ अनुदेशक शिक्षक ही नहीं बल्कि प्रिंसिपल और सहायक अध्यापक भी जिम्मेदार होंगे।

लखनऊ : उच्च प्राथमिक आनुदेशक शिक्षक वेलफेयर असोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। सीएम ने उनकी मांगों पर जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला ने बताया कि सीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि स्कूलों के छात्रों के नामांकन 100 से कम होने पर सिर्फ अनुदेशक शिक्षक ही नहीं बल्कि प्रिंसिपल और सहायक अध्यापक भी जिम्मेदार होंगे। पदों के अनुरूप अनुदेशकों को उनके गृह विकास खंड में स्थानांतरण किया दिया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में महासचिव भोलानाथ पाण्डेय, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंक मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक चाहर और सचिव अनूप राय शामिल थे।

📌 ANUDESHAK, CM : उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला की अगुवाई में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल छात्र संख्या एवं स्थानान्तरण के मुद्दे पर माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर रखी बात मिला आश्वासन

Post a Comment

0 Comments