logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ANGANBADI : प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का वेतन बढ़ा

ANGANBADI : प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का वेतन बढ़ा

लंबे समय में वेतन बढ़ाने की मांग कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का वेतन प्रदेश सरकार ने बढ़ा दिया है। इसके लिए प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग निदेशालय ने अधिसूचना जारी करके बढ़ा हुआ वेतन पहली मई से देने से आदेश दिए हैं। इससे प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं  में खुशी की लहर है। प्रदेश में सेवारत हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पहले 3450 रुपये और सहायिकाओं को 1800 रुपये मासिक वेतन दिया जाता था। इसमें केंद्र सरकार प्रायोजित योजना होने पर केंद्र सरकार की ओर से 90 प्रतिशत अर्थात 2700 रुपये दिया जाता है, जबकि प्रदेश सरकार इसमें दस फीसदी देती है। प्रदेश सरकार ने पहले 300 रुपये, उसके बाद 450 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस तरह आंगनबाड़ी कार्यकताओं को 3450 रुपये मासिक वेतन मिलता था, जिसमें सहायिकाओं को केंद्र की ओर से 1350 रुपये, प्रदेश की ओर से पहले 150 रुपये और बाद में 300 रुपये की बढ़ोतरी की गई। इससे सहायिकाओं को 1800 रुपये मासिक वेतन मिलता है।

प्रदेश सरकार ने वादे के अनुसार कार्यकर्ताओं का वेतन 1000 रुपये व सहायिकाओं का वेतन 300 रुपये बढ़ा दिया है। 19 मई को प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग निदेशालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रदेश में सेवारत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 4450 व सहायिका को 2100 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। बढ़ा हुआ वेतन पहली मई के देने के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए प्रदेश के सभी जिला परियोजना अधिकारियों व सीडीपीओ को सूचित कर दिया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त निदेशक का कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 4450 व सहायिकाओं को 2100 रुपये मासिक वेतन पहली मई के देने के आदेश जारी कर दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments