AADHAR LINK : छात्रों के पंजीकरण के लिए ‘आधार’ अनिवार्य, बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का ऑनलाइन होगा निर्धारण, बिना सीसीटीवी वाले स्कूल नहीं बनेंगे केंद्र, नई मान्यता पर लगाई रोक, चाइल्ड केयर लीव देने के निर्देश
लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब छात्रों के पंजीकरण के लिए ‘आधार’ अनिवार्य होगा। बिना इसके पंजीकरण नहीं हो सकेगा। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी ऑनलाइन होगा। रविवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यह निर्देश जिम्मेदारों को दिए। उन्होंने वित्तविहीन शिक्षकों के लिए जल्द ही सेवा नियमावली जारी करने के साथ ही शिकायतों के चलते वित्तविहीन स्कूलों को नई मान्यता देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ व प्रबंधन तंत्र विद्यालयों में न्यूनतम 220 दिवस तक सिलेबस संचालित करने और उसे 200 शिक्षण दिवसों में पूरा करने में सहयोग प्रदान करें। सिलेबस पूरा करने के बाद शेष 20 शिक्षण दिवसों में कमजोर बच्चों को सिलेबस का पुन: अभ्यास कराने में समय दिया जाए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले सत्र से नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे। इसके लिए अभी से कार्य शुरू कर दिया गया है, ताकि पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण हो सके। इस कार्य में शिक्षक संघ एवं प्रबन्ध तंत्र से शतप्रतिशत सहयोग की अपेक्षा जरूरी है। इसके अलावा जिन वित्तविहीन विद्यालयों में सीसीटीवी नहीं है, उन्हें परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जाएगा। इसके अलावा स्वकेन्द्र प्रणाली भी समाप्त की जाएगी।
वित्तविहीन शिक्षकों की बनेगी सेवा नियमावली
वित्त विहीन विद्यालयों को 7क (क) के अन्तर्गत मान्यता दिये जाने में अनियमितता की शिकायत पर उप मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से विद्यालयों को नवीन मान्यता दिये जाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों की मानें तो इस बार स्कूलों को मान्यता देने में काफी खेल किया गया है। मानकों को दरकिनार कर सात-आठ कमरों वाले कमरों को भी मान्यता दी गई है। इसकी शिकायत के बाद उप मुख्यमंत्री ने मान्यता देने पर रोक लगा दी।
आरटीजीएस से शिक्षकों को वेतन भुगतानउप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी वित्त विहीन विद्यालय अपने शिक्षकों को आरटीजीएस के माध्यम से वेतन का भुगतान करें। साथ ही सभी शिक्षकों का रिकार्ड रखें कि वह विद्यालय में कब से अध्यापन कार्य कर रहें हैं। इसके साथ ही नियुक्ति के समय शैक्षिक आर्हता का पूरा पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि एनसीआईआरटी के पैटर्न पर पाठ्यक्रम के निर्धारण पर विचार किया जा रहा है।
बैठक में उप मुख्यमंत्री ने महिला शिक्षकों को ‘चाइल्ड केयर लीव’ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी शीघ्र दूर की जाएगी तथा शैक्षिक गुणवत्ता एवं शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।
एडेड स्कूलों में कार्मिकों के पेंशन प्राविधानों में संशोधन का आदेशराज्य सरकार ने एडेड माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों-कर्मचारियों की पेंशन पारिवारिक पेंशन के प्राविधानों में वेतन समिति उप्र-2016 की संस्तुति के आधार पर संशोधन कर दिया है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि यह व्यवस्था उन एडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों-कर्मचारियों पर लागू होगी जो 1 जनवरी 2016 को अथवा उसके बाद सेवानिवृत्त हुए हैं।
तीन वर्ष से एक ही स्थान पर जमे लिपिक हटाए जाएंगेडिप्टी सीएम ने कहा कि शिक्षा विभाग के कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए तीन वर्ष से एक ही स्थान पर जमे लिपिकों को स्थानान्तरण किये जाने की निर्देश दिए गए हैं। इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। बैठक में इनकी रही उपस्थितिबैठक में माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, प्रमुख सचिव माध्यमिक जितेन्द्र कुमार, माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमर नाथ वर्मा, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, चन्देल गुट के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह, उप्र विद्यालय प्रबन्धक महासभा के अध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह, उप्र वित्त विहीन शिक्षक महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश द्विवेदी सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments