UNIFORM : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों में बच्चों की यूनीफॉर्म का रंग बदलने की कवायद में जुटे, बेसिक शिक्षा मंत्री को सौंपे यूनीफॉर्म के नमूने
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों में बच्चों की यूनीफॉर्म का रंग बदलने की कवायद में जुट गया है। देश के विभिन्न राज्यों के स्कूलों में प्रचालित यूनीफॉर्म के नमूनों को इकट्ठा करने के बाद बुधवार को विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बेसिक शिक्षा मंत्री राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल के सामने प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद परिषदीय स्कूलों की यूनीफॉर्म का रंग जल्दी तय हो सकता है।
0 Comments