logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

UNIFORM, DRESS : यूपी के प्राइमरी स्कूलों में बदलेगी यूनिफॉर्म, अखिलेश सरकार के कार्यकाल की खाकी ड्रेस नए सत्र में बच्चों को नहीं दी जाएगी, सभी सीएम के संदेश पर अमल करें - राजभर

UNIFORM : यूपी के प्राइमरी स्कूलों में बदलेगी यूनिफॉर्म, अखिलेश सरकार के कार्यकाल की खाकी ड्रेस नए सत्र में बच्चों को नहीं दी जाएगी, सभी सीएम के संदेश पर अमल करें - राजभर

वाराणसी : पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकलांग जन विकास मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को कहा कि यूपी के प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की यूनिफॉर्म बदलेगी। यूनिफॉर्म का नया रंग क्या होगा, यह अभी तय नहीं है। रविवार को वाराणसी पहुंचे राजभर ने कहा कि अखिलेश सरकार के कार्यकाल की खाकी ड्रेस नए सत्र में बच्चों को नहीं दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।

किसानों की स्थिति में होगा बड़ा सुधार : शाही
‘कोशिश करूंगा 90 दिन से ज्यादा चले विधानसभा’
मंत्री ने ‘अड़ी’ पर लगाई चौपाल, मंत्री ने बस में यात्रियों से पूछी परेशानी

ऐक्शन में सरकार

उन्नाव : विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने रविवार को कहा कि उनकी कोशिश होगी कि विधानसभा की कार्यवाही 90 दिन से ज्यादा चलो। विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव लउवा पहुंचे दीक्षित ने कहा कि हाल के कई वर्षों में सदन की कार्यवाही प्रतिवर्ष बमुश्किल दो से तीन सप्ताह होती थी, लेकिन इस बार उसे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।

•एनबीटी, वाराणसी : प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को कहा कि योगी सरकार की कोशिश किसानों की मदद करना है। सरकार ने किसान हित में ही गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य 40 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। गेहूं बेचने में परेशानी न हो, इसके लिए हर 5 से 7 किलोमीटर पर क्रय केंद्र खुलेगा। समर्थन मूल्य 1625 रुपये प्रति कुंतल किया गया है। खरीद बढ़ने के साथ भंडारण का इंतजाम भी कर लिया गया है। बंद पड़े गोदाम व पुराने कोल्ड स्टोरेज को दुरुस्त कर वहां किसानों से खरीदी गई फसल रखी जाएगी।

उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आर्थिक स्थिति में बड़े सुधार का लक्ष्य है। कोशिश है कि मौजूदा आय 15,500 प्रति व्यक्ति से बढ़ाकर 32,000 प्रति व्यक्ति कर दिया जाए।

डंठल जलाने पर रोक : कृषि मंत्री ने बताया कि किसान गेहूं के डंठल न जलाएं, इसके लिए डीएम को नजर रखने को कहा गया है। ऐसी मशीनों से गेहूं कटाई पर रोक रहेगी, जिसमें ठंडल खेत में ही रह जाता है।

•एनबीटी, वाराणसी : पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकलांग जन विकास मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को कहा कि यूपी के प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की यूनिफॉर्म बदलेगी। यूनिफॉर्म का नया रंग क्या होगा, यह अभी तय नहीं है। रविवार को वाराणसी पहुंचे राजभर ने कहा कि अखिलेश सरकार के कार्यकाल की खाकी ड्रेस नए सत्र में बच्चों को नहीं दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।

दिव्यांगों की बढ़ेगी पेंशन

मंत्री ओमप्रकाश ने बताया कि विकलांग कल्याण विभाग का नाम बदल कर दिव्यांग जन कल्याण विभाग करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। आने वाले समय में दिव्यांगों को 300 रुपये की जगह 500 रुपये प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा और उन्हें बैट्री चलित ट्राई साइकल दी जाएगी। इसमें बनी खास तरह की बास्केट में अखबार और रोजमर्रा के छोटे सामान रख दिव्यांग बेच सकेंगे और आत्म निर्भर बन सकेंगे। इसके लिए उन्हें पांच हजार रुपये सहयोग राशि दिए जाने का प्रावधान किया जा रहा है। राजभर ने कहा, दिव्यांगों के लिए हर जिले में इंटर तथा मंडर स्तर पर डिग्री कॉलेज खोले जाने की योजना है। रोजगार के लिए एक लाख रुपये का ऋण भी प्रदेश सरकार देगी। पिछड़े वर्ग की लड़कियों की शादी में अनुदान राशि 20 हजार से बढ़ाकर 25 हजार की गई है।
मंत्री नीलकंठ तिवारी वाराणसी में अपने घर के पास अड़ी पर लोगों से मिले।•एनबीटी, बहराइच : परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रविवार को बहराइच में थे। उन्होंने बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल के साथ शहर स्थित बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लखनऊ जा रही बस का हाल देखा और यात्रियों से बस में हो रही परेशानी के बारे में भी पूछा। बस में गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी भी जताई। अधिकारियों ने बहाना बनाने की कोशिश की तो मंत्री ने लखनऊ जा रही दूसरी बसों को भी रुकवाकर चेक किया। उनमें भी गंदगी मिली तो अधिकारियों से कहा कि बस अड्डा परिसर और बसों में सफाई और अन्य सुविधाओं का खयाल रखा जाए, वरना कार्रवाई होगी।

•एनबीटी ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने रविवार को मंत्री उपेंद्र तिवारी द्वारा चीफ सेक्रेट्री और डीजीपी को घोड़ा-गधा बताए जाने पर नाराजगी जताई है। रविवार को उन्होंने मंत्री पर तो कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन कहा कि सभी मंत्रियों विधायकों को सीएम योगी के शालीनता से रहने व बोलने के संदेश पर अमल करना चाहिए। सिद्धार्थ ने हापुड़ में पलायन की बातों को गलत बताया और कहा कि ऐसा नहीं है।

प्रशांत भूषण का बयान अफसोसजनक: सिद्धार्थ नाथ ने आप के पूर्व नेता प्रशांत भूषण के बयान को अफसोसजनक करार देते हुए कहा कि पहले उन्हें अपनी जानकारी और बढ़ानी चाहिए।

•एनबीटी, वाराणसी : बनारस की अड़ी (चाय की दुकान) का चस्का जिसे एक बार लग जाए, छूटता नहीं है। इस बात को यूपी के विधि राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने सही साबित कर दिया। मंत्री बनने के बाद वाराणसी पहुंचे नीलकंठ रविवार को अपने घर के पास ही गोलघर(मैदागिन) की पुरानी अड़ी पर बिना किसी सुरक्षा और तामझाम कार ड्राइव कर पहुंचे तो अड़ीबाज हैरान रह गए। यहां उन्होंने विधायक और मंत्री बनने के पहले की ही तरह चबूतरे पर लोगों के बीच बैठकर चाय की चुस्की ली। इस दौरान दर्जन भर लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभग त्वरित निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। लोगों के कहने पर तीन निलंबित सफाईकर्मियों को बहाल भी करा दिया।

मोदी-योगी को श्रेय

नीलकंठ तिवारी ने खुद को मिली इस सीख का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया। बोले, मोदी और योगी से यही सीखने का मौका मिला है कि आम आदमी की बातों को उनके बीच रहकर ही समझा जा सकता है। इसलिए कोशिश होगी कि रविवार के दिन गली-गली घूमकर लोगों से मुलाकात करूं।

शुरू होगा हॉस्पिटल

अड़ी पर समाजसेवी नारायण गुरु ने चुनाव के दौरान रामघाट हॉस्पिटल को चालू कराने का वादा याद दिला दिया तो मंत्री ने डीएम योगेश्वर राम मिश्र और सीएमओ डॉ. बीबी सिंह मंत्री को वहीं से फोन किया। कुछ ही देर बाद दोनों अफसर हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंच गए। डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने रामनवमी के दिन से हॉस्पिटल की ओपीडी चालू करने का निर्देश दिया।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 UNIFORM, DRESS : यूपी के प्राइमरी स्कूलों में बदलेगी यूनिफॉर्म, अखिलेश सरकार के कार्यकाल की खाकी ड्रेस नए सत्र में बच्चों को नहीं दी जाएगी, सभी सीएम के संदेश पर अमल करें - राजभर
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/04/uniform-dress.html

    ReplyDelete