logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

TEACHERS : जिस स्कूल में भर्ती, वहीं से रिटायर हों शिक्षक, शिक्षकों के तबादले की चिंता को दूर करने पर ही पढ़ाई के स्तर में सुधार होगा

TEACHERS : जिस स्कूल में भर्ती, वहीं से रिटायर हों शिक्षक, शिक्षकों के तबादले की चिंता को दूर करने पर ही पढ़ाई के स्तर में सुधार होगा

नई दुनिया, रायपुर : सरकारी स्कूलों के शिक्षक तबादला कराने और रुकवाने की जद्दोजहद में ही लगे रहते हैं। इसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ता है। इसलिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय के सचिव अनिल स्वरूप ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि शिक्षकों की भर्ती ब्लॉक और जिले के लिए न हों। इनकी भर्तियां स्थायी रूप से स्कूलों के लिए हों, तब शिक्षक तबादले को छोड़, बच्चों को पढ़ाने में मन लगा सकेंगे। राजधानी में पूर्वी क्षेत्रीय छह राज्य छत्तीसगढ़ पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, ओडिशा, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह की दो दिवसीय कार्यशाला हुई। इसका विषय ‘स्कूली शिक्षा में नवाचार और श्रेष्ठ अभ्यास’ था। रविवार को कार्यशाला की समाप्ति के बाद केंद्रीय मानव संसाधन विकास सचिव स्वरूप ने प्रेस कांफ्रेंस में यह बाते कहीं।

यह कहा अनिल स्वरूप ने : शिक्षकों के तबादले की चिंता को दूर करने पर ही पढ़ाई के स्तर में सुधार होगा। क्योंकि स्कूल की पहचान शिक्षक से होती है, इसलिए जो शिक्षक जिस स्कूल में पढ़ा रहा है, रिटायरमेंट तक वहीं पदस्थ रहना चाहिए। इसका फायदा यह होगा कि शिक्षक पढ़ाने पर ध्यान देंगे। उनकी जिम्मेदारी तय हो जाएगी। साथ ही ऐसे स्कूल जहां शिक्षक नहीं जाना चाहते, वहां के लिए स्थायी शिक्षक मिल जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments