logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

TEACHERS, LEAVE, CORRUPTION : पढ़ाने की जगह छुट्टी के लिए चक्कर लगा रहे टीचर, हर दिन बीस से अधिक टीचर अर्जी लेकर पहुंच रहे, 400 से अधिक टीचर पहले ही छुट्टी पर, भ्रष्टाचार मिटाओ, शिक्षा बचाओ अभियान चलाएंगे

TEACHERS, LEAVE, CORRUPTION : पढ़ाने की जगह छुट्टी के लिए चक्कर लगा रहे टीचर, हर दिन बीस से अधिक टीचर अर्जी लेकर पहुंच रहे, 400 से अधिक टीचर पहले ही छुट्टी पर, भ्रष्टाचार मिटाओ, शिक्षा बचाओ अभियान चलाएंगे

एनबीटी, लखनऊ । बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी इन दिनों छुट्टी मांगने वाले शिक्षकों से परेशान है। क्योंकि यहां हर दिन 20 से 25 शिक्षक छुट्टी मांगने के लिए आ रहे हैं। वहीं एक अप्रैल से स्कूलों ने नया सत्र शुरू हो गया है।

अब ऐसे में अधिकारी परेशान हैं कि शिक्षकों को छुट्टी देंगे तो स्कूलों में पढ़ाई कैसे होगी। पहले से ही 400 से 500 शिक्षक छुट्टी पर हैं। ऐसे में सभी शिक्षकों को आश्वासन दिया जा रहा है कि छुट्टी पर गए हुए शिक्षकों के वापस आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।

सीसीएल से परेशान अधिकारी

दरअसल बच्चों के लिए शिक्षकों को चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) मिलती है। यह ज्यादातर एग्जाम के समय या बच्चों की बीमारी में शिक्षकों को दी जाती है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि शहर के ढाई हजार स्कूलों में लगभग 6000 शिक्षक कार्य कर रहे हैं।

इसमें बोर्ड परीक्षा की शुरुआत के समय चार सौ से अधिक शिक्षक छुट्टी पर चले गए। इसके बाद भी शिक्षकों के छुट्टी मांगने का सिलसिला जारी है। सभी को अगर हम छुट्टी दे दें तो आधे से ज्यादा स्कूल खाली हो जाएंगे। ऐसे में सभी की फाइलें रखी हुई हैं। एक अनुपात से अधिक हम भी शिक्षकों को छुट्टी नहीं दे सकते। ऐसे में जो छुट्टी पर गए है उनके वापस आने का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद दूसरे टीचरों को छुट्टी दे दी जाएगी।

भ्रष्टाचार मिटाओ, शिक्षा बचाओ अभियान चलाएंगे

लखनऊ: माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक 3 से 8 अप्रैल तक शिक्षक भ्रष्टाचार मिटाओ, शिक्षा भवन बचाओ अभियान चलाएंगे। इसमें शिक्षक अधिकारियों की पोल खोलेंगे और साक्ष्य समेत माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा को ज्ञापन देंगे।

संगठन के प्रदेशीय मंत्री आरपी मिश्रा ने रविवार को क्वींस कॉलेज में प्रेसवार्ता में बताया कि शहर में शिक्षा विभाग का एक हजार करोड़ का नकल और भ्रष्टाचार का कारोबार चल रहा है। आरपी मिश्रा ने बताया कि यहां हर चीज के रेट फिक्स हैं। नीचे से ऊपर तक हर डीलिंग का हिस्सा पहुंचाया जाता है। फर्जी छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए 200 रुपये प्रति छात्र, परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए 2 से 5 लाख रुपये, कक्ष निरीक्षकों के फर्जी परिचय पत्र के 500 से 1000 रुपये लिए जा रहे हैं। इसके अलावा शिक्षकों की नियुक्ति में 12 से 15 लाख, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति में 2 से 5 लाख समेत पेंशन, जीपीएफ, छुट्टी और ट्रांसफर हर चीज में वसूली हो रही है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 TEACHERS, LEAVE, CORRUPTION : पढ़ाने की जगह छुट्टी के लिए चक्कर लगा रहे टीचर, हर दिन बीस से अधिक टीचर अर्जी लेकर पहुंच रहे, 400 से अधिक टीचर पहले ही छुट्टी पर, भ्रष्टाचार मिटाओ, शिक्षा बचाओ अभियान चलाएंगे
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/04/teachers-leave-corruption-400.html

    ReplyDelete