SUPREME COURT, LIVE UPDATE : 27 अप्रैल 2017 को सुप्रीम कोर्ट लाइव अपडेट, शिक्षामित्र व अन्य शिक्षक भर्तियों की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का लाइव अपडेट, सुप्रीम कोर्ट की सभी खबरें देखें तुरन्त, लगातार अपडेटे के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहे ।
🔴 अब शिक्षामित्र व याचियों के परमादेश याचिकाओं का फाइनल निस्तारण मंगलवार 2 मई को। शिक्षामित्र मामले के अंतिम निपटान हेतु नई तिथि 2 मई की चर्चा, आधिकारिक अपडेट के बाद हो सकेगी पुष्टि।
🌑 सरकार ने 72825 में चयनित का विरोध न करते हुए हुई नियुक्तियों का समर्थन किया। शेष के बारे में कोर्ट से मांगा आदेश।
✍ कुछ शिक्षक/शिक्षिकाओं की नौकरी के भविष्य की सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय में चल रही है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि सर्वोच्च न्यायाल से सकारात्मक फैसला आये और आप सब सपरिवार खुशियां मनाएं।
✍ बिग ब्रेकिंग: ncte ने para 9बी पर अपना सब्मिशन दाखिल किया, दिनेश द्वेदी ने बहस की।*
#राज्य से कोर्ट से पूछा आप के यहाँ कितनी रिक्तियां हैं ये क्यों नहीं भरी गईं।
*महालक्ष्मी पावनी, शेखर नाफड़े कोर्ट रूम में नहीं पहुंचे।*
शिक्षामित्र मामले पर अभी बहस होने के हालात नहीं।
©मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप, यूपी
✍ एक बात आज सबसे अच्छी है कि आज कई डेट पर डेट होने के बाद लगातार करीब 1 घंटे से बहस चल रही है । और ऐसा लग रहा है कि जज आज मामले को फाइनल करने पर तुले हैं । आज ये भी संभव है कि फाइनल हो जाये चाहे पूरे दिन सुनवाही करनी पड़े ।
🔵 फैसले को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट मे मीडियाॅ का भारी जमाबडा और फोर्स तैनात ।
🔴 UPTET SHIKSHAMITRA LATEST NEWS शिक्षामित्र पर अभी कोर्ट में कोई बहस नही हुई है.
🌑 UPTET स्टेट ने कहा अंतरिम ऑर्डर से हुयी भर्ती से हमें कोई objection नही लेकिन highcourt ने जो 15th संशोधन खारिज किया था उससे स्टेट सहमत नही । बहस 15th संशोधन पर हो रही NEWS BY TET LEADER
🔵 UPTET अभी ईशू फ्रेम हो रहे है उसके बाद धुंआधार बहस होगी इसके बाद सिर्फ एक डेट और केस फाइनल NEWS BY वृजेन्द्र कश्यप
🔴 UPTET सरकार ने 72825 में नियुक्त का विरोध नही किया और कहा कि 12 वे संशोधन से हुई नियुक्तियों का समर्थन किया साथ ही कहा कि हम 15 वें संशोधन से हुई नियुक्तियों का वचाव करेंगे.....NEWS BY TET LEADER
🌑 UPTET 72825 ACADEMIC MERIT एकेडमिक वकील गुरु कृष्ण कुमार और अशोक परीजा कोर्ट रूम में उपस्थित। बहस जारी।
🔵 UPTET सीनियर एड्वोकेट विकास सिंह जी कोर्ट में उपस्थित..... सरकारी वकील की चयन के आधार की बहस का विरोध किया..NEWS BY TET LEADER
🔴 UPTET सीनियर एड्वोकेट विकास सिंह जी कोर्ट में उपस्थित..... सरकारी वकील की चयन के आधार की बहस का विरोध किया..NEWS BY TET LEADER
🔵 सरकार के एडवोकेट और एजी की गैर मौजूदगी में बेसिक एजुकेशन बोर्ड के सीनियर एडवोकेट श्री राकेश खन्ना बहस करते हुए
🌑 UPTET सरकार के एडवोकेट और एजी की गैर मौजूदगी में बेसिक एजुकेशन बोर्ड के सीनियर एडवोकेट श्री राकेश खन्ना बहस करते हुए Live form sc वृजेन्द्र कश्यप
🔴 UPTET SHIKSHAMITRA LATEST NEWS बेसिक शिक्षा परिषद के वकील पहले आर्गुमेंट करते हुए स्टेट की तरफ से एजी आज भी नही आये NEWS BY वृजेन्द्र कश्यप
🌑 UPTET SHIKSHAMITRA LATEST NEWS बेसिक शिक्षा परिषद के वकील पहले आर्गुमेंट करते हुए स्टेट की तरफ से एजी आज भी नही आये NEWS BY वृजेन्द्र कश्यप
🔵 UPTET सचिव संजय सिन्हा समेत कई पैरवीकार कोर्ट से बाहर किये गए . कई जुनियर एडवोकेट्स भी कोर्टरूम से बाहर किये गए.. .NEWS FROM SUPREME COURT
🔴 UPTET SHIKSHAMITRA LATEST NEWS सुप्रीम कोर्ट में आज का महासंग्राम शुरू कोर्ट नंबर 13 में आइटम नंबर 14 अर्थात हमारे CASE की सुनवाई प्रारम्भ हो चुकी है ।
🌑 UPTET SHIKSHAMITRA LATEST NEWS कोर्ट के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा सुप्रीम कोर्ट सिक्योरटी और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किसी भी बिना गाउन के एडवोकेट और एडवोकेट के क्लर्क के कोर्ट के अंदर जाने पर रोक - NEWS BY वृजेन्द्र कश्यप
🔴 UPTET और shikshamitra case की सुनवाई की पल पल की अपडेट के लिए बने रहें ।
🔵 72825 UPTET SHIKSHAMITRA LATEST NEWS सुप्रीम कोर्ट खुल चूका है हमारा केस की सुनवाई आज कोर्ट नंबर 13 में होगी जो 10:30 बजे खुलेगा।
🌑 UPTET SHIKSHAMITRA LATEST NEWS सभी पक्षों के नेता सुप्रीम कोर्ट में पहुँच चुके हैं । सुनवाई 10:30 के बाद शुरू होगी ।
🔴 UPTET SHIKSHAMITRA LATEST NEWS सुप्रीम कोर्ट में प्रवेश के लिए गेट पास बनना शुरू हो गया है ।
🔵 UPTET SHIKSHAMITRA LATEST NEWS आज दिनांक 27 अप्रैल 2017 को कोर्ट न0 13 में सिविल अपील 4347-4375/14 की सुनवाई फिक्स हुआ आइटम न0 14 पे। न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल एवं न्यायमूर्ति यु यु ललित बेंच।
0 Comments