SUPREME COURT : शिक्षा मित्र, टेट अकेडमिक सहित सभी मामलों की सुनवाई कल सुबह भी जारी रहेगी, शिक्षामित्र व अन्य शिक्षक भर्तियों के मामले पर सुनवाई का आज, सुप्रीम कोर्ट की सभी खबरें देखें सबसे तेज, सटीक करते रहें, कोर्ट 11 में आइटम नंबर 33 पर लिस्ट है केस लगा, क्लिक कर लगातार अपडेटेड ।
शिक्षामित्रों का समायोजन व बड़े पैमाने पर हुई शिक्षक भर्तियां बुधवार को कसौटी पर होंगी। सुप्रीम कोर्ट में दोपहर बाद इन प्रकरणों पर सुनवाई होगी। इसमें एक लाख 37 हजार शिक्षामित्रों का समायोजन, 72825 शिक्षक भर्ती व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के कई प्रकरण सुने जाएंगे। पिछले करीब एक वर्ष से बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की सुनवाई लगातार टल रही है। इससे दो लाख 75 हजार शिक्षकों की तस्वीर अब तक साफ नहीं हो पा रही है।
सूबे के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में एक लाख 37 हजार शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जा चुका है, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 12 सितंबर 2015 को समायोजन रद कर दिया था। इस आदेश के बाद करीब 32 हजार शिक्षामित्रों का समायोजन भी रोक दिया गया। सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को शीर्ष कोर्ट में चुनौती दी है। सर्वोच्च न्यायालय ने सात दिसंबर 2015 को समायोजित शिक्षामित्रों को राहत देते हुए हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी। उसके बाद से अब तक आगे की सुनवाई नहीं हो सकी है। इसके साथ ही 72825 शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट व बीटीसी अभ्यर्थियों की भर्ती एकेडमिक मेरिट पर हुई है। साथ ही 12091 की नियुक्ति, 1100 याची प्रकरण आदि मामले शीर्ष कोर्ट के अंतिम फैसले के अधीन हैं।
इसी तरह 9770, 10800, 29334, 4280, 10 हजार, 15 हजार, 16448 व 3500 उर्दू भर्ती हो चुकी है। प्रकरण न्यायालय के आदेश पर निर्भर हैं। इन मामलों की सुनवाई पहले सात फिर उसे बढ़ाकर 11 अप्रैल किया गया। शीर्ष कोर्ट में जस्टिस आदर्श गोयल व जस्टिस यूयू ललित की बेंच में इन मामलों की सुनवाई होनी थी, लेकिन बाद में तारीख 26 अप्रैल तय हो गई है। पहले इस प्रकरण की सुनवाई जस्टिस दीपक मिश्र व जस्टिस खानवेलकर कर रहे थे, लेकिन दोनों ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया, तब नई बेंच का गठन किया गया है। अब सभी की निगाहें न्यायालय के आदेश पर टिकी हैं। टीईटी मोर्चा के साथ ही दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी अपने-अपने बिंदु पर पैरवी कर रहे हैं।
Big News -
Matter Discharge,
Case will be takeup tomorrow
शिक्षा मित्र, टेट अकेडमिक सहित सभी मामलों की सुनवाई कल सुबह भी जारी रहेगी....।
✍ रेगुलर बेंच में लगभग 18 मिनट केस टेकअप हुआ कोर्ट ने केस को बिना किसी आदेश और बिना बहस के ही पास ओवर कर दिया है। लंच के बाद 2 बजे से केस फिर से सुना जायेगा ऐसी पूरी सम्भावना बनी ।
✍ मेटर तीन पार्ट में क्लासिफाइड;-
1. बेसिस ऑफ सिलेक्शन
2. शिक्षामित्र
3. परमादेश याचिका 167 व उससे कनेक्टेड रिट
लंच के बाद से पहले बिंदु पर फाइनल सुनवाई आरम्भ होगी।
✍#कोर्ट_में_अत्यधिक_भीड़_होने_की_वजह_से_केस_को_थोड़ी_देर_बाद_सुना_जायेगा
#क्रम_पहले_4347_4375/14
_फिर
_contempt_matter
#फिर_शिक्षा_मित्र_matter_सुना_जायेगा
#आज_ही_होगी_सुनवाई
#पूरी_कोर्ट_को_खाली_किया_जायेगा
_सिर्फ_जज_और_वकील_रहेंगे
#धैर्य_रखें।
1 Comments
📌 SUPREME COURT : शिक्षा मित्र, टेट अकेडमिक सहित सभी मामलों की सुनवाई कल सुबह भी जारी रहेगी, शिक्षामित्र व अन्य शिक्षक भर्तियों के मामले पर सुनवाई का आज, सुप्रीम कोर्ट की सभी खबरें देखें सबसे तेज, सटीक करते रहें, कोर्ट 11 में आइटम नंबर 33 पर लिस्ट है केस लगा, क्लिक कर लगातार अपडेटेड ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/04/supreme-court-11-33.html