SPORT : नवोदय विद्यालय में छात्राएं खेलेंगी क्रिकेट और फुटबॉल, नवोदय विद्यालय समिति ने शुरू की व्यवस्था
लखनऊ (डीएनएन)। इस शैक्षिक सत्र से नवोदय विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राएं भी अब क्रिकेट और फुटबॉल खेलती नजर आएंगी। इसके लिए प्रयोतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। विद्यालय समिति ने शैक्षिक सत्र 2017-18 से नवोदय विद्यालयों में इसकी व्यवस्था करने की तैयारी शुरू कर दी है। यह पहली बार है जब छात्रों के अलावा छात्राओं के लिए भी विद्यालयों में क्रिकेट व फुटबॉल की शुरुआत की जा रही है।
दरअसल, नवोदय विद्यालय संगठन की ओर से नए सत्र में कई सुधार और बदलाव किए जा रहे हैं। इनमें छात्रों के मुकाबले छात्राओं को भी स्पोर्ट्स के लिए तैयार करना भी शामिल है। नए सत्र से छात्राओं के लिए इन विद्यालयों में क्रिकेट और फुटबाल खेलने की भी व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा अब नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र मौजूदा छात्रों की क्लास भी लेंगे। इसके लिए पहले चरण की शुरुआत शिकागो में रहने वाले पूर्व छात्र कमलेश कुमार कर रहे हैं। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छात्रों से सीधे बात करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। इसके अलावा वह छात्रों की फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित जैसे विषयों के साथ ही करियर और जीवन से जुड़ी दूसरी परेशानियों के हल उपलब्ध कराए जाएंगे।
कक्षा छह से आठ तक के लिए अंग्रेजी की विशेष सुविधा : नवोदय विद्यालय समिति के डिप्टी कमिश्नर गिरीश चंद्र ने बताया कि हमारे विद्यालयों में ग्रामीण पृष्ठभूमि के बच्चे भी आते हैं जो ठीक से अंग्रेजी बोल नहीं पाते, लेकिन समझते हैं। ऐसे में उन्हें अंग्रेजी बोलने और समझने के तरीके सिखाए जाएंगे। इसके लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए विशेष क्लासेज की व्यवस्था की जा रही है। इसी सत्र से इसे लागू किया जाएगा। अंग्रेजी की यह कक्षाएं छात्रों के लिए काफी फायदेमंद होंगी।
इंजीनियरिंग व मेडिकल की भी तैयारी : नवोदय विद्यालय समिति की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने की चाह रखने वाले छात्रों की मदद के लिए इंजीनियरिंग, मेडिकल और एनडीए की स्पेशल कोचिंग की व्यवस्था की गई है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि यह कोचिंग ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान स्कूल में ही चलेगी। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। यहां पूर्व छात्र पढ़ाने आएंगे जो कि खुद आईआईटी जैसी प्रतियोगिताओं में सफल हो चुके हैं।
छात्र-छात्राओं की भावनात्मक काउंसिलिंग : नवोदय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की भावनात्मक काउंसिलिंग भी कराई जाएगी। डिप्टी कमिश्नर गिरीश चंद्र कहते हैं कि कई बार छात्र-छात्राएं अपने मन की बात दोस्तों व शिक्षकों से भी नहीं बताते। जिससे वह परेशान हो जाते हैं। इसलिए अब एक्सपर्ट के जरिए इनकी भावनात्मक काउंसिलिंग कराई जाएगी।
इंजीनियरिंग समेत दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंगे तैयारी
0 Comments