SHIKSHAMITRA : शिक्षामित्रों की प्रभावी पैरवी करेंगे, संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने की मांग भी की, सीएम आदित्यनाथ ने उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ को दिया आश्वासन
एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने समायोजित शिक्षकों के मामले की सुप्रीम कोर्ट में प्रभावी पैरवी का आश्वासन दिया है। सोमवार को उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रतिनिधि सीएम से उनके आवास पर मिले। इस दौरान सीएम ने सभी समस्याओं के यथोचित समाधान का आश्वासन दिया।
संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष संदीप दत्त सहित अन्य पदाधिकारियों ने सीएम से शिक्षामित्रों के समायोजन, मानदेय वृद्धि, स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं जैसे मसलों से अवगत कराया। प्रतिनिधियों ने कहा कि बच्चों को स्कूलों में बैठने के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराया जाए। वहीं किताब, ड्रेस के साथ ही सरकार को बच्चों को स्टेशनरी भी दी जानी चाहिए।
बेसिक शिक्षा में सुधार के प्रयासों के लिए सीएम को धन्यवाद भी दिया। संघ का दावा है कि सीएम ने कहा कि 26 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में समायोजन के मसले की सुनवाई के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन में प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें दूर करवाने का आश्वासन िदया।
1 Comments
📌 SHIKSHAMITRA : शिक्षामित्रों की प्रभावी पैरवी करेंगे, संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने की मांग भी की, सीएम आदित्यनाथ ने उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ को दिया आश्वासन
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/04/shikshamitra.html