logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SHIKSHAMITRA : पीएम को शिक्षकों ने याद दिलाया उनका वादा, 2009 में आरटीई लागू होने पर दूरस्थ बीटीसी प्रशिक्षण करा कर उन्हें सहायक अध्यापक के रूप में समायोजित किया गया

SHIKSHAMITRA : पीएम को शिक्षकों ने याद दिलाया उनका वादा, 2009 में आरटीई लागू होने पर दूरस्थ बीटीसी प्रशिक्षण करा कर उन्हें सहायक अध्यापक के रूप में समायोजित किया गया

वाराणसी। आदर्श समायोजित वेलफेयर समिति के बैनर तले सैकड़ों शिक्षक सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रवींद्रपुरी स्थित संसदीय क्षेत्र के जनसम्पर्क कार्यालय पर जुटे। उन्होंने विधानसभा चुनाव जीत पर पीएम को बधाई दी। शहर उत्तरी के विधायक रवींद्र जायसवाल को एक ज्ञापन भी सौंपा और समायोजन में आ रही बाधा दूर करने का अनुरोध किया।

उन्होंने बताया कि भाजपा शासनकाल में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए 2000 रुपये के मानदेय पर शिक्षामित्रों की नियुक्ति की गई। 2009 में आरटीई लागू होने पर दूरस्थ बीटीसी प्रशिक्षण करा कर उन्हें सहायक अध्यापक के रूप में समायोजित किया गया। 12 सितंबर 2015 में हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों के समायोजन को निरस्त कर दिया। इस समय मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।

समायोजन के निरस्त होने के विरोध में प्रदेश में शिक्षामित्रों ने आंदोलन किया। तब प्रधानमंत्री भी वाराणसी आए। डीरेका की जनसभा में उन्होंने मामले को संज्ञान में लिया था।

समायोजित शिक्षकों का कहना है कि इस मामले में उनकी मदद मानव संसाधन मंत्रालय कर सकता है। उनका कहना है कि भाजपा के संकल्प पत्र में भी शिक्षामित्रों की समस्या का समाधान का वादा किया गया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री बनारस आते हैं तो उन्हें मिलने का अवसर प्रदान करें। इससे पहले उन्होंने कीनाराम मठ से मार्च निकाला।

ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार दुबे, संतोष मिश्र, प्रमोद सिंह , मुनिकेश सिंह , नवप्रकाश सिंह, रामबली, देवनाथ पाल, स्नेहलता, ज्योति गुप्ता, सुनीता मिश्रा, स्मिता राय, तब्बसुम खातून और जरीना बानो आदि थीं।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 SHIKSHAMITRA : पीएम को शिक्षकों ने याद दिलाया उनका वादा, 2009 में आरटीई लागू होने पर दूरस्थ बीटीसी प्रशिक्षण करा कर उन्हें सहायक अध्यापक के रूप में समायोजित किया गया
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/04/shikshamitra-2009.html

    ReplyDelete