logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SCHOOL : स्कूलों में आज से शुरू होगा नया सत्र, परिषदीय विद्यालयों में पुरानी किताबों से पढ़ाई!, कॉन्वेंट स्कूलों में स्मार्ट क्लास और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स पर जोर, हर तरफ विद्यालयों में कुछ अलग करने की मची होड़

SCHOOL : स्कूलों में आज से शुरू होगा नया सत्र, परिषदीय विद्यालयों में पुरानी किताबों से पढ़ाई!, कॉन्वेंट स्कूलों में स्मार्ट क्लास और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स पर जोर, हर तरफ विद्यालयों में कुछ अलग करने की मची होड़

जागरण संवाददाता, लखनऊ : पहली अप्रैल से राजधानी के स्कूलों में नए सत्र का आगाज हो रहा। इसे लेकर कॉन्वेंट स्कूल स्मार्ट क्लास से लेकर मेंटल मैथ्स प्रोग्राम भी चलाने जा रहे हैं। ताकि बच्चों को रेगुलर स्टडी के साथ मानसिक विकास को भी बढ़ावा मिल सके। इसके अलावा शैक्षिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए स्कूलों द्वारा फैकल्टी डेवलेमेंट प्रोग्राम भी चलाया जा रहा।

बैक टू बेसिक प्रोग्राम के तहत होगी पढ़ाई : सीबीएसई बोर्ड के तहत केंद्रीय विद्यालयों में भी नए सत्र में पढ़ाई के माहौल को बेहतर बनाने के लिए विशेष प्रयोग किया जाएगा। इस बार संचालित होने वाली कक्षाएं बैक टू बेसिक थीम पर आधारित रहेंगी। विशेष तौर पर कक्षा 1 से कक्षा 8 तक। केंद्रीय विद्यालय आरडीएसओ के प्रिंसिपल संजय कुमार ने बताया कि बैक टू बेसिक के तहत टीचिंग एंड इवेल्यूएशन प्रक्रिया को व्यापक रूप दिया बनाया गया है। साथ ही कक्षा 9 व और 10 में सीसीए सिस्टम खत्म होने और पुरानी व्यवस्था शुरू होने की दिशा में बच्चों को तैयार किया जाएगा।

इंटरेक्टिव व्हाइट बोर्ड पर चलेंगी क्लास : राजधानी स्थित एक बड़े स्कूल की 20 शाखाएं व उसके करीब 53000 छात्र-छात्रएं हैं। नए सत्र के लिए स्कूल प्रशासन तकनीक संसाधन पर अधिक जोर दे रहा। स्कूल प्रवक्ता रिशी का कहना है कि इस बार सभी कैंपस की कक्षाओं में 1100 इंटरेक्टिव व्हाइट बोर्ड लगाए गए हैं, जिससे बच्चे स्मार्ट क्लास के जरिए पढ़ाई कर सकें। इसके अलावा फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम के तहत स्कूल की 3500 से अधिक टीचर्स को भी विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा।

इंग्लिश स्पीकिंग पर होगा जोर : एल्डिको स्थित एक स्कूल ने नए सत्र में अंग्रेजी और गणित विषय पर अधिक फोकस किया है। इसके तहत स्कूल की एल्डिको व जानकीपुरम स्थित शाखा में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के लिए अलग से क्लासेज चलाई जाएंगी। बच्चों की मैथ्स केलकुलेशन को स्ट्रांग बनाने के लिए एबेकस कोर्स भी चलाया जाएगा। इसके तहत कक्षा 1 से 5 तक बच्चों को मैथ्स में विशेष टिप्स दिए जाएंगे। प्रिंसिपल शर्मिला सिंह का कहना है कि इस बार एक्टीविटी बेस्ड टीचिंग सिस्टम पर भी फोकस होगा।

मेंटल मैथ्स प्रोग्राम से छात्र होंगे लाभांवित : नए सत्र को लेकर कानपुर रोड स्थित एक स्कूल के प्रबंधतंत्र का कहना है कि इस बार इंग्लिश स्पीकिंग पर अधिक जोर दिया जाएगा। इसके अलावा आधे घंटे की मेंटल मैथ्स की क्लासेज भी चलाई जाएंगी। प्रबंधक सरबजीत कहते हैं कि स्कूल में पढ़ाई का बेहतर माहौल बन सक, इसके लिए समय-समय पर इंस्ट्रक्टर भी ऑन काल मौजूद रहेंगे।

परिषदीय विद्यालयों में पुरानी किताबों से पढ़ाई!

परिषदीय स्कूल के बच्चों को नई किताबें कब मिलेंगी। इसकी जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी को भी नहीं है। नया सत्र आज से शुरू हो रहा। ऐसे में नई किताबें न मिलने के चलते बच्चों को पुरानी किताबों से ही नए सत्र की शुरुआत करनी होगी।

Post a Comment

0 Comments