logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SCHOOL INSPECTION : हर महीने 20 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे खंड शिक्षाधिकारी, निरीक्षण मुख्य रूप से शैक्षिक होगा जिसमें प्रत्येक कक्षा में शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार पाठ्यक्रम पूरा होने, उत्तरपुस्तिकाओं की जांच होने और बच्चों में शैक्षिक उपलब्धि की स्थिति का करेंगे मूल्यांकन

SCHOOL INSPECTION : हर महीने 20 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे खंड शिक्षाधिकारी, निरीक्षण मुख्य रूप से शैक्षिक होगा जिसमें प्रत्येक कक्षा में शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार पाठ्यक्रम पूरा होने, उत्तरपुस्तिकाओं की जांच होने और बच्चों में शैक्षिक उपलब्धि की स्थिति का करेंगे  मूल्यांकन
  
लखनऊ । एक अप्रैल से शुरू हुए नए शैक्षिक सत्र 2017-18 में प्रत्येक खंड शिक्षाधिकारी को महीने में कम से कम 20 स्कूलों का निरीक्षण करना होगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने गुरुवार को सभी बेसिक शिक्षाधिकारियों को शैक्षिक गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

विकास खंड के सभी विद्यालयों में शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार पठन-पाठन के लिए जिम्मेदार समझा जाएगा। प्रत्येक खंड शिक्षाधिकारी हर महीने कम से कम 20 स्कूलों का निरीक्षण कर निर्धारित प्रोफार्मा पर अपनी रिपोर्ट बीएसए को देंगे। निरीक्षण मुख्य रूप से शैक्षिक होगा जिसमें प्रत्येक कक्षा में शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार पाठ्यक्रम पूरा होने, उत्तरपुस्तिकाओं की जांच होने और बच्चों में शैक्षिक उपलब्धि की स्थिति का मूल्यांकन करेंगे।

📌 EDUCATION CALENDAR, IMPORTANT, GOVERNMENT ORDER, INSPECTION : परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु शैक्षिक कैलेंडर के प्रभावी क्रियान्वयन एवं निरीक्षण प्रपत्र के सम्बन्ध में।

खंड शिक्षाधिकारी किसी प्रकार की लापरवाही बरतते हैं और विकास खंड में शैक्षिक गुणवत्ता का स्तर खराब मिलता है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए बीएसए और मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक को भी वृहद स्तर पर निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।

अपनी हैंडराइटिंग में लिखनी होगी रिपोर्ट

इलाहाबाद। सचिव संजय सिन्हा ने निरीक्षण रिपोर्ट के लिए प्रोफार्मा भी भेजा है। इस पर खंड शिक्षाधिकारियों को अपनी हैंडराइटिंग में रिपोर्ट लिखनी होगी। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि खंड शिक्षाधिकारी निरीक्षण में लापरवाही न बरत सकें।



इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को प्राइमरी स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए कहा है। आदेश में कहा गया है कि, नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है, इसलिए सभी बीएसए स्कूलों में शैक्षिक कैलेंडर के अनुरूप समय सारिणी तैयार करें और सिलेबस पूरा करवाना सुनिश्चित करवाएं। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी जाए। खंड शिक्षा अधिकारी हर महीने कम से कम बीस स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट बीएसए को दें। औचक निरीक्षण में अगर कमी पाई गई तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।


Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 SCHOOL INSPECTION : हर महीने 20 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे खंड शिक्षाधिकारी, निरीक्षण मुख्य रूप से शैक्षिक होगा जिसमें प्रत्येक कक्षा में शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार पाठ्यक्रम पूरा होने, उत्तरपुस्तिकाओं की जांच होने और बच्चों में शैक्षिक उपलब्धि की स्थिति का करेंगे मूल्यांकन
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/04/school-inspection-20.html

    ReplyDelete