SCHOOL BAG : नई पहचान संग बच्चों को मिलेंगे बैग, बैग पर लगाई जा सकती है सीएम की तस्वीर
लखनऊ प्रमुख संवाददातापुरानी योजना.. नई पहचान। जिन बच्चों को पिछले वर्ष मुफ्त स्कूल बैग नहीं मिला था उन्हें नई पहचान वाले बैग मिलेंगे। दरअसल 2016 में शुरू हुई इस योजना में 60 फीसदी जिलों में स्कूल बैग अभी पहुंचे ही नहीं हैं। अब इन जिलों में भाजपा सरकार से संबंधित लोगो छपे बैग मिलेंगे। दरअसल 2016 में पूर्ववर्ती सपा सरकार ने यह योजना शुरू की थी। योजना के मुताबिक यूपी के सरकारी व सहायताप्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे लगभग 2 करोड़ बच्चों को ये बैग निशुल्क दिए जाने थे। बैग के लिए 3 कम्पनियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। एक कम्पनी को 60 फीसदी जिलों में बैग पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई तो बाकियों को 20-20 फीसदी जिलों का काम सौंपा गया। लगभग 25 जिलों में चुनाव से पहले बैग पहुंच भी गए और बंटने भी लगे। हालांकि इस बीच अधिसूचना जारी कर दी गई व बैग के वितरण पर रोक लग गई क्योंकि इन पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव की फोटो लगी थी। वहीं बाकी 60 फीसदी यानी 40 जिलों के लिए जिस कम्पनी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी उसने बैग बनाए ही नहीं। बीते दिनों कम्पनी ने विभाग से 90 दिनों का अतिरिक्त समय मांगा कि बैग बनाने को अतिरिक्त दिन चाहिए।
बैग पर लगाई जा सकती है सीएम की तस्वीर
अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसलिए अब इन बैग पर भाजपा का लोगो लगाया जाएगा। इस लोगो पर मंथन चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाने पर भी विचार जारी है। इस पर अंतिम निर्णय होने के बाद ही अब बैग छपने जाएंगे।
0 Comments