logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PURANI PENSION : शिक्षकों की पुरानी पेंशन की जाए बहाल, प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही - उक्त बातें प्रांतीय अध्यक्ष दिनेशचंद्र शर्मा ने कही

PURANI PENSION : शिक्षकों की पुरानी पेंशन की जाए बहाल, प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही - उक्त बातें प्रांतीय अध्यक्ष दिनेशचंद्र शर्मा ने कही

बहजोई: प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सरकार को चाहिए कि वह शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही पुरानी पेंशन बहाल करें। उक्त बातें प्रांतीय अध्यक्ष दिनेशचंद्र शर्मा ने कहीं।

बीएसए कार्यालय परिसर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न हुई। संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष दिनेशचंद्र शर्मा ने कहा कि वर्तमान में केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है। जिसे बनवाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसलिए प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण करने के साथ ही पुरानी पेंशन बहाल करें तथा माह मार्च 2017 का वेतन सातवें वेतन के अनुसार देने, यूनीफार्म का भुगतान 25 प्रतिशत शीघ्र खातों में भेजने, शिक्षकों की वरिष्ठता सूची बनाकर प्रमोशन करने आदि मांगों को पूरा करने की बात कही। तदोपरांत उन्होंने मांगों से संबंधित एक ज्ञापन बीएसए का सौंपा। इस अवसर पर मुकेश कुमार गोयल, अंजीव श्रोत्रिय, अनिल शर्मा, सुभाष, डा. सचिन सिंह, मौकम सिंह, देवेश, पंकज, योगेंद्र, इरसाद अली, राकेश शर्मा, ब्रज किशोर, अवनी कुमार, संतोष, उदयभान, अतुल शंकर, जयगोपाल, नीरज कुमार, राजू गुप्ता आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता चौ. मंगल सिंह ने की तथा संचालन लायक सिंह ने किया।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 PURANI PENSION : शिक्षकों की पुरानी पेंशन की जाए बहाल, प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही - उक्त बातें प्रांतीय अध्यक्ष दिनेशचंद्र शर्मा ने कही
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/04/purani-pension.html

    ReplyDelete