logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PROTEST : नियुक्ति पत्र के लिए दिया धरना, बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग हो चुकी है पूरी

PROTEST : नियुक्ति पत्र के लिए दिया धरना, बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग हो चुकी है पूरी

चयन बोर्ड के जुलाई से ही चलने के आसार

राब्यू, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में भर्ती प्रक्रिया ठप होने के बाद से हड़कंप मचा है। ऐसे संकेत हैं कि चयन बोर्ड अब जुलाई से ही दोबारा चलेगा। अभ्यर्थी आए दिन प्रदर्शन कर रहे हैं और मंत्रियों के यहां दस्तक दे रहे हैं। इसी क्रम में टीजीटी-पीजीटी प्रतियोगी मोर्चा ने शिक्षा मंत्री से लखनऊ में मुलाकात की और चयन बोर्ड में लगी रोक हटाने की गुहार लगाई। मोर्चा के रिंकू सिंह ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने कहा कि भर्तियों में अनियमितता की तमाम शिकायतें हैं उनका निस्तारण करके ही रोक हटाई जाएगी। इस जांच प्रक्रिया में कम से कम दो माह का समय लगेगा। मंत्री ने यह भी कहा कि सोमवार को ही इस मुद्दे पर बैठक हो रही है। जल्द से जल्द स्थिति बहाल करने का प्रयास है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा।

सभी सदस्य व अफसरों को करें बाहर

राब्यू, इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग के सभी सदस्य और अफसरों को बदलने की मांग तेज हो गई है। भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के कौशल सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अध्यक्ष व सभी सदस्यों को हटाकर सीबीआइ जांच कराएं। उन्होंने कहा कि यहां तैनात अफसरों का भी हटाया जाना जरूरी है। इसके बाद ही आयोग में पारदर्शिता आ पाएगी। मोर्चा ने सीसैट प्रभावित युवाओं को अतिरिक्त अवसर देने के लिए आभार जताया है, क्योंकि वह लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। वहीं आरओ-एआरओ 2016 की जांच कराने पर भी सरकार को धन्यवाद दिया है। मोर्चा ने अब पीसीएस 2017 समय पर कराने की मांग की है।

नियुक्ति पत्र के लिए दिया धरना

राब्यू, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। उसके बाद से चयन प्रक्रिया रोक दी गई है। इसके विरोध में प्रदेश के कई जिलों से आए अभ्यर्थियों ने निदेशालय में धरना देकर मांग की है कि उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाए। परिषद की ओर से उन्हें आश्वस्त किया गया कि जैसे ही सरकार आगे की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश देगी नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे ।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 PROTEST : नियुक्ति पत्र के लिए दिया धरना, बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग हो चुकी है पूरी
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/04/protest-12460.html

    ReplyDelete